Ben Stokes : मॉडर्न क्रिकेट का सबसे बड़ा आलराउंडर जिसने टेस्ट क्रिकेट को टी20 की तरह (बेज़बॉल) खेलने तरीका शुरू किया। कड़वाहट में बीता बचपन; टैटू से हुए मोटीवेट

Ben Stokes : वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम सबसे पहले आएगा. वर्ल्ड क्रिकेट में बेन स्टोक्स की गिनती ऐसे खिलाड़ियों में की जाती है, जो अपने दम पर मैच को पूरी तरह से पलटने में माहिर माने जाते हैं. न्यूजीलैंड में जन्मे बेन स्टोक्स 12 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए थे। वह बाएं हाथ के धुआंधार बल्लेबाज हैं। 2009 में सरे के खिलाफ वनडे पदार्पण से लेकर देश को 2019 में अपना पहला विश्व कप जिताने में मदद करने तक बेन स्टोक्स ने लंबा सफर तय किया है। उन्हें दुनिया भर के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

Contents hide

बेन स्टोक्स का जन्म और परिवार (Birth and Family)

बेन स्टोक्स का परिवार – फोटो : सोशल मीडिया

बेन स्टोक्स का जन्म क्राइस्टचर्च में गेरार्ड स्टोक्स और डेबोरा स्टोक्स के घर हुआ था। उनके पिता एक रग्बी लीग के खिलाड़ी और कोच थे। पिता वर्किंग टाउन रग्बी लीग क्लब के मुख्य कोच नियुक्त किए गए, जिसके बाद परिवार इंग्लैंड चला गया था। स्टोक्स काकरमाउथ में पले बढ़े और कॉकरमाउथ क्रिकेट क्लब के लिए उन्होंने खेलना शुरू किया। बेन स्टोक्स ने क्लेयर रैटक्लिफ से 2017 में शादी की। उनके दो बच्चे बेटा लैटन और बेटी लिब्बी हैं।

कड़वाहट से भरपूर रहा है  स्टोक्स का बचपन (Childhood)

बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में टीम को मिले सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं जो कि मूल रूप से न्यूजीलैंड से आते हैं. बेन स्टोक्स के निजी जीवन की बात करें तो वह काफी मुश्किलों से भरा रहा है. उनके न्यूजीलैंड छोड़कर इंग्लैंड आने के पीछे की कहानी भी काफी भयावह रही है.इंग्लैंड के अखबार द सन की रिपोर्ट के अनुसार बेन स्टोक्स की मां डेब ने न्यूजीलैंड के मशहूर रग्बी खिलाड़ी गेरार्ड स्टोक्स से शादी करने से पहले एक और शादी की थी जिसमें उनके दो बच्चे भी थे.

बेन स्टोक्स का जन्म 1988 में हुआ था लेकिन उनके जन्म से पहले स्टोक्स के 4 साल के भाई एंड्रयू और 8 साल की बहन ट्रेसी का खून हो गया था. इसमें हैरान करने वाली बात यह थी कि इस खौफनाक घटना को अंजाम देने का काम बेन स्टोक्स के सौतेले पिता रिचर्ड डन ने ही किया था.

इस वजह से सौतेले पिता ने किया अपने बच्चों का खून

रिपोर्ट के अनुसार रिचर्ड डन और डेब का तलाक हो चुका था लेकिन इसके बावजूद जब उन्हें पता चला कि उनकी पूर्व पत्नी डेब का रग्बी कोच गेर्राड स्टोक्स से अफेयर चल रहा है तो वो अपने गुस्से को संभाल नहीं सके. एक वीकेंड पर जब दोनों बच्चे रिचर्ड के पास समय बिताने पहुंचे थे तो उन्होंने ट्रेसी और एंड्रयू की गोली मारकर हत्या कर डाली. हत्या के कुछ देर बाद जब उन्हें इस बात का होश आया कि वो क्या कर बैठे हैं तो उन्होंने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

इस घटना से पहले रिचर्ड बेरोजगार थे और खुद को गोली मारने से पहले उन्होंने घर को भी आग लगा दी थी. जब इस घटना के बारे में डेब को पता चला तो वो गहरे सदमे में पहुंच गई, जिससे बाहर निकलने में गेर्राड स्टोक्स ने उनकी काफी मदद की. द सन ने यह रिपोर्ट रिचर्ड की 49 वर्षीय बेटी जैकी डन के हवाले से छापी है जो कि उस वक्त महज 18 साल की ही थी.

बेन स्टोक्स का प्रारंभिक करियर

स्टोक्स ने 2009 में ओवल में डरहम के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। उस साल उन्होंने बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे। स्टोक्स को 2019 अंडर-19 विश्वप के लिए चुना गया था। उनका प्रथम श्रेणी में डेब्यू मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के खिलाफ हुआ था। उसी साल उन्होंने एसेक्स के खिलाफ डरहम के लिए अपनी चैम्पियनशिप की शुरुआत की। उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया था। जनवरी 2015 में बेन स्टोक्स बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का हिस्सा बने।

 बेन स्टोक्स का क्रिकेट करियर (Career)

बेन स्टोक्स – फोटो : सोशल मीडिया

बेन स्टोक्स के अब तक के करियर को लेकर बात की जाए तो 105 वनडे मैचों में 38.98 के औसत से वह 2924 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 21 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. वहीं वनडे में स्टोक्स के नाम 64 विकेट भी दर्ज हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्टोक्स ने 43 मैचों में 585 रन बनाने के साथ 26 विकेट भी हासिल किए हैं.

टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स ने अब तक 92 मैचों में 35.92 के औसत से 5712 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. स्टोक्स का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 258 रनों का है.

टेस्ट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड

स्टोक्स ने 2013-14 की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 195 गेंदों में 120 रन बनाते हुए पहला टेस्ट शतक बनाया। स्टोक्स ने सीरीज में 279 रन बनाए और 15 विकेट झटके थे।2014 में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद स्टोक्स को टीम से बाहर कर दिया गया। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए वापस बुलाया गया। वहां भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में स्टोक्स ने सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया।2015-16 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 167 गेंदों पर 258 रन बनाकर टेस्ट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक था। इस पारी के दौरान उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ छठे विकेट के लिए 399 रनों की साझेदारी की थी, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड था।

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में निभाई अहम भूमिका

स्टोक्स ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था। उनकी अगली वनडे सीरीज भारत के खिलाफ थी। 2012 में वह इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाए। 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में स्टोक्स को फिर से टीम में चुना गया। उसी साल स्टोक्स को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था। उन्हें दो मैचों के बाद हटा दिया गया लेकिन आखिरी मैच में वापस बुला लिया गया। उन्होंने उस मैच में 33 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी झटके थे।

2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में गेंद और बल्ले दोनों से स्टोक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 52 रन देकर तीन विकेट लिए थे। उनकी अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी। उन्होंने पहले और तीसरे मैच में अर्धशतक जमाया था। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासकर, फाइनल में उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन किया। स्टोक्स ने नाबाद 84 रन बनाए और मैच को टाई करने में मदद की। इसके बाद इंग्लैंड को आखिर में जीत मिली।

स्टोक्स बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने (IPL)

बेन स्टोक्स – फोटो : सोशल मीडिया

स्टोक्स को 2017 सीजन के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाते हुए अपना पहला टी-20 शतक बनाया था। आईपीएल 2017 में स्टोक्स को तीन बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। बेन स्टोक्स 2018 की आईपीएल नीलामी में भी सबसे महंगे खिलाड़ी थे, क्योंकि उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

इनकी भी बायोग्राफी पढ़े  –    सुनील गावस्करकएल राहुलसानिया मिर्ज़ा नीरज चोपड़ामिचेल स्टार्क

वनडे में इंग्लैंड के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाये

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। स्टोक्स इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 124 गेंद में 182 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और नौ छक्के शामिल थे। हालांकि, स्टोक्स दोहरा शतक लगाने से चूक गए। वह इंग्लैंड की पारी के 45वें ओवर में आउट हुए।

बेन लिस्टर ने उन्हें विल यंग के हाथों कैच कराया। स्टोक्स के पास दोहरा शतक लगाने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।स्टोक्स से पहले वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी जेसन रॉय ने खेली थी। रॉय ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 151 गेंद में 180 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 16 चौके और पांच छक्के शामिल थे।

बेन स्टोक्स की पत्नी (Wife)

बेन स्टोक्स और उनकी पत्नी – फोटो : सोशल मीडिया

बेन स्टोक्स और क्लारे रैडक्लिफ की मुलाकात पहली बार साल 2013 में हुई थी. क्लारे उसे समय अपने निजी जिंदगी में बहुत भावुक समय से गुजर रही थी. उन्होंने उसी सम अपने पिता को खोया था. स्टोक्स ऐसे मुश्किल समय में उनका सहारा बने और ऐसे ही दोनों करीब आए.  एक-दूसरे का साथ क्लारे और बेन दोनों को ही अच्छा लगने लगा और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. दोनों ने इसी दौरान सगाई करने का भी फैसला कर लिया.

शादी का फैसला क्लारे ने तब लिया था जब बेन स्टोक्स पर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. साल 2017 में स्टोक्स पर बार के बाहर कुछ लोगों को पीटने का आरोप लगा था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था. उनके जेल तक जाने की नोबत आ गई थी. उस समय स्टोक्स की हर तरफ आलोचना हो रही थी हालांकि क्लारे ने फैसला किया कि वह उसी समय उनसे शादी करेगी. मुश्किल समय के बीच उन्होंने स्टोक्स का साथ दिया. शादी से पहले ही क्लारे दो 2 बच्चों की मां बन चुकी थीं.

झगड़े की खबरें भी सामने आई थी 
शादी के एक साल के बाद दोनों के बीच झगड़े की खबरें भी आईं, जिसमें कहा गया था कि बेन ने एक पार्टी में अपनी पत्नी क्लारे का गला दबाया था, लेकिन इन सब खबरों को खुद क्लारे ने महज एक अफवाह बताया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं और बेन एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे थे और लोगों को लगा कि वो मेरा गला दबा रहे थे. लोगों को बिना सोचे-समझे किसी पर भी ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए.’

स्टोक्स ने पीठ पर बनाया है परिवार का टैटू (Tattoo)

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपने परिवार के काफी करीब हैं. उन्होंने अपने परिवार को डेडिकेट करते हुए अपनी पूरी पीठ पर टैटू बनवाया है. इस टैटू में एक शेरनी और उसेक दो बच्चे दिखाई दे रही है. यह टैटू उनके परिवार को दिखाता है.  स्‍टोक्‍स के लिए कहा जाता है कि अगर वो मैदान पर खड़े हैं तो टीम को सफलता दिलाकर ही वापस लौटते हैं. स्‍टोक्‍स की इसी काबिलियत के कारण उनकी पत्‍नी क्‍लार स्‍टोक्‍स ने खुद को पहले क्रिकेट विधवा के रूप में माना, जब वे खुद को स्‍टोक्‍स की पीए के रूप में बताती थी. क्लार पेशे से एक प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं.

2014 में हुआ मानसिक तनाव (Stress)

स्टोक्स की अग्निपरीक्षा तब हुई जब 2014 में वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे. जिसके बाद उन्होंने एक लॉकर में मुक्का मारकर अपना हाथ फ्रेक्चर कर लिया था. जिसके कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. उस साल के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें 2015 वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली. एक तरफ इंग्लैंड वर्ल्ड कप खेल रही थी तो दूसरी तरफ स्टोक्स जीतोड़ मेहनत में जुटे थे. जिसका रंग 2016 टी20 वर्ल्ड कप में दिखा. लेकिन फाइनल में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. वेस्टइंडीज के ब्रेथवेट ने उनके आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़ फाइनल खिताबी जीत दर्ज की.

बेन स्टोक्स टैटू से हुए मोटिवेट

फाइनल में हार के बाद कई लोग मान रहे थे कि स्टोक्स का करियर खत्म हो चुका है. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने हाथ पर टैटू से प्रतिभा ली. जिसपर अंग्रेजी की एक कहावत लिखी थी. हिंदी में उसका मतलब था कि ‘आप अपना बेस्ट तभी बन सकते हैं जब आप चैंपियन बनने की ख्वाइश रखते हों और हार का डर आपके अंदर न हो.’ लेकिन अभी बुरा वक्त खत्म नहीं हुआ था, वह 2017 में एक नाइट क्लब फाइट का शिकार हुए. जिसका प्रभाव क्रिकेट पर दिखा और वह एसेज से बाहर हो गए.

असली पिक्चर 2019 वर्ल्ड कप में शुरू हुई, जहां स्टोक्स ने शुरू से लेकर फाइनल तक अपना जलवा बिखेरा. फाइनल में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. उन्होंने बोल्ट के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच ड्रॉ कर दिया. लेकिन अंत में इंग्लैंड की जीत हुई. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक मैच विनिंग पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

14 महीने बाद की क्रिकेट में वापसी (Comeback)

बेन स्टोक्स ने लगभग 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की है। अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्होंने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। वह टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के कप्तान हैं और टी20 क्रिकेट भी खेलते हैं। हालांकि, इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और वनडे कप्तान जोस बटलर के कहने पर स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के जरिए वनडे क्रिकेट में वापसी की।

बेन स्टोक्स का संन्यास (Retirement)

इंग्लैंड के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर के आखिरी मैच की जानकारी देते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया था . बेन स्टोक्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर साफ किया कि उनका शरीर तीनों प्रारूप खेल पाने में सक्षम नहीं रह गया है, इसी के चलते वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरहम में अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलने उतरेंगे.

इस मैच के बाद बेन स्टोक्स अपने वनडे क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे. बेन स्टोक्स ने यह फैसला भारत के हाथों मिली 2-1 से सीरीज हार के बाद लिया है जिसमें उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. बेन स्टोक्स की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड की टीम का पहला वनडे विश्वकप जीतने का सपना पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है और 2019 विश्वकप के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता.

ये भी पढ़े  –

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version