IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की गुरुवार को घोषणा हो गई। सूर्यकुमार यादव को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। विराट कोहली भी इस दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। इस दौरे पर दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।
कुलदीप, चहल को नहीं मिल जगह, बुमराह को आराम
टी-20 वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम के तीन खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं। इनके अलावा बुमराह को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। चहल को वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली है। वहीं, कुलदीप यादव वनडे टीम का हिस्सा होंगे।
अभिषेक और ऋतुराज को जगह नहीं
शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से हराने वाली टीम के नौ खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर टी-20 टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, इस दौरे में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में जगह नहीं बना सके हैं। अभिषेक और ऋतुराज के अलावा मुकेश कुमार, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, जीतेश शर्मा और साई सुदर्शन भी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
गिल को मिला इनाम
टीम इंडिया के मुख्य कोच का पदभार संभालने के बाद पहली बार गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। उनकी कोचिंग में भारत इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस दौरे पर वीवीएस लक्षमण मुख्य कोच की भूमिका अदा करते नजर आए थे। गिल के नेतृत्व में भारत ने यह सीरीज अपने नाम की थी। इसका उन्हें अब फल मिला है। गिल को टी20 और वनडे दोनों दौरों पर उप-कप्तान बनाया गया है।
टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
दो अगस्त से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज दो अगस्त से होगा, जिसका दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमश: चार और सात अगस्त को खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में केएल राहुल की वापसी हुई है। उन्हें आखिरी बार इस प्रारूप में दिसंबर, 2023 में खेलते देखा गया था। इस टीम में श्रेयस अय्यर को भी मौका मिला है। वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में केकेआर को खिताब दिलाने वाले कप्तान को मौका मिला है।
रियान-हर्षित को मिला मौका
विजय हजारे ट्रॉफी में सात अर्धशतक लगाने वाले रियान पराग और दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा वनडे टीम में दो नए चेहरे हैं। पिछले महीने कैरेबियाई सरजमीं पर भारत की विश्व कप जीत के बाद रोहित और कोहली के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने वाले अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली। लंबे समय तक टीम की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने के बाद मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उम्मीद के मुताबिक आराम दिया गया।
गिल को मिली अहम जिम्मेदारी
टीम इंडिया के मुख्य कोच का पदभार संभालने के बाद पहली बार गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। उनकी कोचिंग में भारत इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी। गिल के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती थी। इसका उन्हें अब फल मिला है। गिल को टी20 और वनडे दोनों दौरों पर उप-कप्तान बनाया गया है।
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
ये भी पढ़े –
- स्पेन ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरोपिय चैंपियनशिप, फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराया, प्रिंस विलियम हुए मायूस
- कौन है 21 साल कार्लोस अलकाराज़ ? जिन्होंने टेनिस के बादशाह नोवाक जोकोविच को दी है लगातार दूसरी बार मात
- क्रिकेट के किंग विराट कोहली का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक उपलब्धियाँ
Post Views: 57