Dinesh Karthik : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा. दिनेश कार्तिक ने अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टीम के विरुद्ध टी 20 मैच भी खेला था. भारतीय टीम में ये बैटिंग करने के अलावा विकेट कीपिंग भी करते हैं. वहीं कार्तिक के क्रिकेट करियर में कई दिक्कतें भी आई हैं. लेकिन इन्होंने हर बार अपने खेल को सुधार कर टीम में वापसी की है और ऐसे में कार्तिक उन युवा के लिए एक रोल मॉडल भी हैं. जो इस खेल में अपनी पहचान कायम करने में लगे हुए हैं. आज हम आपको कार्तिक की निजी जिंदगी और उनके करियर के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की जीवनी
पूरा नाम | कृष्णकुमार दिनेश कार्तिक |
उपनाम | डीके (DK) |
जन्म स्थान | चेन्नई, तमिलनाडु, भारत |
जन्म तिथि | 1 जून, 1985 |
आयु | 39 |
जाति (Caste) | ब्राह्मण |
माता का नाम | पद्मिनी कृष्ण कुमार |
पिता का नाम | कृष्णकुमार |
पत्नी का नाम | निकिता (2007-2012)दीपिका पल्लिकल (2015) |
पेशा | क्रिकेटर और विकेटकीपर |
टीमों के लिए खेला | भारतीय टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स |
जर्सी नंबर | 19 |
लंबाई | 5’7 |
वजन | 65 किलो |
आंखों का रंग | काला रंग |
बालों का रंग | काला रंग |
बल्लेबाजी करने का तरीका | राइट हैंड बैट |
गेंदबाजी करने का तरीका | – |
कोच के नाम | रोबिन सिंह |
कुल संपत्ति | – |
आईपीएल टीम | कोलकत्ता नाईट राइडर्स |
दिनेश कार्तिक का जन्म और शिक्षा (Birth And Education)
दिनेश कार्तिक का जन्म भारत के चेन्नई शहर में सन् 1985 में हुए था और यहां के डोन बोस्को स्कूल और सेंट बेड्स एंग्लो हाई स्कूल से कार्तिक ने अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की थी. इसके अलावा कार्तिक ने कुवैत के एक स्कूल से भी अपनी पढ़ाई कर रखी है. वहीं कार्तिक ने किस कोर्स में अपनी डिग्री हासिल की हुई है, इसके बारे में अभी कई जानकारी नहीं है.
दिनेश कार्तिक का परिवार (Family)
दिनेश कार्तिक के पिता एक तंत्र विश्लेषक थे और उनका नाम कृष्ण कुमार है. वहीं इनकी मां का नाम पद्मिनी कृष्ण कुमार है, जो कि एक कामकाजी महिला हैं. कार्तिक के परिवार में इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विनेश है. कार्तिक ने अपने जीवन काल में अभी तक दो बार विवाह किया हुआ है. इनकी प्रथम पत्नी का नाम निकिता था.
पहली पत्नी निकिता ने की दोस्त से शादी (First Wife)
कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी की थी. लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया और साल 2012 में इनकी पत्नी निकिता विजय ने इन्हें तलाक दे दिया था. वहीं तलाक देने के बाद इनकी पत्नी ने साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय से विवाह कर लिया था. जिसके बाद कार्तिक ने भी दूसरी विवाह करने का निर्णय ले लिया था.
दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी (Second Wife)
साल 2012 में तलाक होने के बाद इन्होंने साल 2015 में दीपिका नामक लड़की का हाथ थाम लिया था. वहीं इनकी दूसरी पत्नी का नाता भी खेल जगत से हैं और वो एक स्क्वैश खिलाड़ी हैं.
2007 में धोनी की जगह कार्तिक को चुनना चाहते थे चयनकर्ता
पत्नी के अफेयर के बाद डिप्रेशन में गए
शादी टूटने के बाद कप्तानी भी गई
ट्रेनर की जिद ने बदली जिंदगी
दीपिका ने वापसी के लिए प्रेरित किया
दिनेश कार्तिक की कुल संपत्ति
घर खरीदने के लिए फिर से मेहनत की
दिनेश कार्तिक का घरेलू किक्रेट करियर (Domestic Cricket Career)
दिनेश कार्तिक ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो उस वक्त इन्हें इनके पिता द्वारा इस खेल का प्रशिक्षण दिया गया था. वहीं साल 1999 में कार्तिक को उनके राज्य की अंडर -14 टीम से खेलने का मौका मिला था. इसके बाद इनका चयन तमिलनाडु अंडर -16 और अंडर -19 टीम में भी कर लिया गया था.
वहीं साल 2002 में कार्तिक ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था. ये मैच इन्होंने तमिलनाडु की टीम की ओर से बड़ौदा टीम के खिलाफ खेला था. इसके बाद साल 2004 में इनका चयन भारत की अंडर-19 विश्व कप की टीम के लिए कर लिया गया. इन्होंने अपना प्रथम मैच श्रीलंका के विरूद्ध खेला था और इस मैच में इन्होंने 39 गेंदों में 70 रन बनाए थे.
दिनेश कार्तिक के अंतरराष्ट्रीय किक्रेट करियर (Cricket Career)
अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में करियर की शुरुआत (ODI debut)
साल 2004 में कार्तिक ने इंग्लैंड टीम के विरुद्ध अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला था. इस मैच में इन्होंने 12 गेंदों पर केवल एक ही रन बनाया था. हालांकि इस मैच को भारतीय टीम ने 23 रनों से जीत लिया था.
दिनेश कार्तिक का पहला टेस्ट मैच (Test debut)
साल 2004 में ही कार्तिक का चयन भारत की टेस्ट मैच टीम के लिए भी कर लिया गया था और अपने पहले टेस्ट मैच में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध खेलते हुए 28 गेंदों पर 10 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने अच्छा खेल खेलते हुए इस मैच को 13 रनों से जीत लिया था.
अंतरराष्ट्रीय -20 मैच में करियर की शुरुआत (T20 debut)
कार्तिक ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय -20 मैच दक्षिण अफ्रीका टीम के विरुद्ध साल 2006 में खेला था और इस मैच में कार्तिक ने 28 गेंदों में 31 रन बनाए थे. इस मैच को भारत ने छह विकेटों से जीत था.
दिनेश कार्तिक आईपीएल मैच रिकॉर्ड (IPL record)
साल 2008 में कार्तिक ने अपना पहला आईपीएल मैच दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था. इनके पहले मैच में इनकी टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ हुआ था. वहीं साल 2011 में कार्तिक ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए भी मैच खेला था. साल 2012 और 2013 में इन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेले थे. जिसके बाद साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और साल 2016 और 2017 में गुजरात लायंस टीम की और से कार्तिक ने मैच खेले हुए हैं.
2018 में दिनेश को कोलकत्ता नाईट राइडर्स टीम द्वारा ख़रीदा गया था, तब से अब तक दिनेश कोलकत्ता नाईट राइडर्स टीम में बेस्ट खिलाडी में से एक है. टीम ने इन्हें कप्तान भी बना दिया है. वहीं इनको इस टीम के मालिकों ने नीलामी के दौरान 7.4 करोड़ में खरीदा है.
दिनेश कार्तिक से जु (Controversy)
दिनेश कार्तिक से जुड़ी अन्य जानकारी-
- कार्तिक की जगह रखा था धोनी – दिनेश कार्तिक को खराब प्रदर्शन के कारण साल 2004 में भारतीय टीम से निकाल दिया गया था और इनकी जगह धोनी को टीम में लिया गया था. गौरतलब है कि धोनी भी कार्तिक की तरह विकेट कीपिंग करते हैं. हालांकि कार्तिक अभी भी भारतीय टीम के लिए खेलते हैं.
- तमिलनाडु प्रीमियर लीग का भी हैं हिस्सा – कार्तिक उनके राज्य में होने वाले लीग का भी हिस्सा हैं. साल 2016 के इन्होंने टूटी पैट्रियट्स (Tuti Patriots) टीम की ओर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था और ये इस टीम के कप्तान भी थे.
ये भी पढ़े –
- कौन हैं आर प्रगाननंदा ? जिसने मैग्नस कार्लसन को हराया; पिता पोलियो ग्रस्त, बहन से सीखा शतरंज; 12 की उम्र में तोड़ा था विश्वनाथन आनंद का रिकॉर्ड
- कौन है सुनील छेत्री जिसने फुटबॉल के लिए छोड़ा स्कूल ? बाद में बना भारत का महान फुटबॉल खिलाड़ी
- कौन है ये आधुनिक क्रिकेट का वसीम अकरम जिसने हर जगह अपना लोहा मनवाया है; आईपीएल में भी सबसे महंगे खिलाडी रहे है