Dinesh Karthik : पत्नी ने दिया धोखा, बचपन के दोस्त ने की गद्दारी; सुसाइड करने की सोची। 39 साल की उम्र में वाह-वाही लूटने वाले दिनेश कार्तिक की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है

Dinesh Karthik : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा. दिनेश कार्तिक ने अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टीम के विरुद्ध टी 20 मैच भी खेला था. भारतीय टीम में ये बैटिंग करने के अलावा विकेट कीपिंग भी करते हैं. वहीं कार्तिक के क्रिकेट करियर में कई दिक्कतें भी आई हैं. लेकिन इन्होंने हर बार अपने खेल को सुधार कर टीम में वापसी की है और ऐसे में कार्तिक उन युवा के लिए एक रोल मॉडल भी हैं. जो इस खेल में अपनी पहचान कायम करने में लगे हुए हैं. आज हम आपको कार्तिक की निजी जिंदगी और उनके करियर के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Contents hide
1 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की जीवनी

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की जीवनी

पूरा नाम कृष्णकुमार दिनेश कार्तिक
उपनाम डीके (DK)
जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
जन्म तिथि 1 जून, 1985
आयु 39
जाति (Caste) ब्राह्मण
माता का नाम पद्मिनी कृष्ण कुमार
पिता का नाम कृष्णकुमार
पत्नी का नाम निकिता (2007-2012)दीपिका पल्लिकल (2015)
पेशा क्रिकेटर और विकेटकीपर
टीमों के लिए खेला भारतीय टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स
जर्सी नंबर 19
लंबाई 5’7
वजन 65 किलो
आंखों का रंग काला रंग
बालों का रंग काला रंग
बल्लेबाजी करने का तरीका राइट हैंड बैट
गेंदबाजी करने का तरीका
कोच के नाम रोबिन सिंह
कुल संपत्ति
आईपीएल टीम  कोलकत्ता नाईट राइडर्स

दिनेश कार्तिक का जन्म और शिक्षा (Birth And Education)

दिनेश कार्तिक का जन्म भारत के चेन्नई शहर में सन् 1985 में हुए था और यहां के डोन बोस्को स्कूल और सेंट बेड्स एंग्लो हाई स्कूल से कार्तिक ने अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की थी. इसके अलावा कार्तिक ने कुवैत के एक स्कूल से भी अपनी पढ़ाई कर रखी है. वहीं कार्तिक ने किस कोर्स में अपनी डिग्री हासिल की हुई है, इसके बारे में अभी कई जानकारी नहीं है.

दिनेश कार्तिक का परिवार (Family)

दिनेश कार्तिक के पिता एक तंत्र विश्लेषक थे और उनका नाम कृष्ण कुमार है. वहीं इनकी मां का नाम पद्मिनी कृष्ण कुमार है, जो कि एक कामकाजी महिला हैं. कार्तिक के परिवार में इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विनेश है. कार्तिक ने अपने जीवन काल में अभी तक दो बार विवाह किया हुआ है. इनकी प्रथम पत्नी का नाम निकिता था.

पहली पत्नी निकिता ने की दोस्त से शादी (First Wife)

कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी की थी. लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया और साल 2012 में इनकी पत्नी निकिता विजय ने इन्हें तलाक दे दिया था. वहीं तलाक देने के बाद इनकी पत्नी ने साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय से विवाह कर लिया था. जिसके बाद कार्तिक ने भी दूसरी विवाह करने का निर्णय ले लिया था.

दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी (Second Wife)

साल 2012 में तलाक होने के बाद इन्होंने साल 2015 में दीपिका नामक लड़की का हाथ थाम लिया था. वहीं इनकी दूसरी पत्नी का नाता भी खेल जगत से हैं और वो एक स्क्वैश खिलाड़ी हैं.

2007 में धोनी की जगह कार्तिक को चुनना चाहते थे चयनकर्ता 

दिनेश कार्तिक साल 2004 में ही भारत के लिए पहला मैच खेल चुके थे। इसके बाद वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार था। 2004 के अंत में धोनी को भारतीय टीम में मौका दिया गया। इस दौरान कुछ चयनकर्ता कार्तिक को मौका देना चाहते थे, लेकिन अंतिम मुहर धोनी के नाम पर लगी। धोनी ने इसके बाद कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली।
2007 में धोनी के कप्तान बनने के बाद कार्तिक उनके विकल्प बन गए। धोनी के टीम से बाहर होने पर कार्तिक ही टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते थे। इस दौरान दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन धोनी के टीम में रहने के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। वो लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे। हालांकि, उन्हें तमिलनाडु की रणजी टीम का कप्तान बनाया गया था और उनकी टीम अच्छा खेल दिखा रही थी।

पत्नी के अफेयर के बाद डिप्रेशन में गए

कार्तिक ने 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी कर ली थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही कार्तिक की पत्नी का अफेयर मुरली विजय के साथ चलने लगा। एक दिन निकिता ने कार्तिक को बताया कि वो मुरली विजय के बच्चे की मां बनने वाली हैं और कार्तिक से तलाक की बात कही। शादी टूटने के बाद कार्तिक भी पूरी तरह से टूट गए। उनका मन किसी काम में नहीं लगता था। उन्होंने क्रिकेट का अभ्यास करना बंद कर दिया। जिम जाना छोड़ दिया और अकेले रहने लगे।

शादी टूटने के बाद कप्तानी भी गई

कार्तिक की शादी टूटने के बाद उनकी फॉर्म लगातार खराब होती गई और उनसे तमिलनाडु की कप्तानी छीन ली गई। मुरली विजय टीम के नए कप्तान बने। उनका चयन भारतीय टीम में भी हुआ और लंबे समय तक विजय ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की। इस दौरान कार्तिक डिप्रेशन में चले गए। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था और वो आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगे।

ट्रेनर की जिद ने बदली जिंदगी

दिनेश कार्तिक के ट्रेनर ने जब देखा कि कार्तिक ट्रेनिंग और जिम सब छोड़ चुके हैं तो वे दिनेश के घर गए। उनका घर अस्त व्यस्त था और कार्तिक बड़ी डाढ़ी के साथ किनारे बैठे हुए थे। उनके ट्रेनर ने उनसे दोबारा जिम शुरू करने को कहा, जहां वो स्कॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को भी ट्रेनिंग दे रहे थे। जिम में कार्तिक की मुलाकात पल्लीकल से हुई और उनकी जिंदगी बदल गई। पल्लीकल ट्रेनर के साथ मिलकर कार्तिक से बात करने लगीं और डिप्रेशन से बाहर आने में उनकी मदद की।

दीपिका ने वापसी के लिए प्रेरित किया

தினேஷ் கார்த்திக் - தீபிகா பல்லிக்கல் ஜோடிக்கு இரட்டை ஆண் குழந்தைகள்..!  அருமையான பெயர்கள் சூட்டி மகிழ்ச்சி | india cricketer dinesh karthik blessed  with twin boy babies

दीपिका का साथ मिलने के बाद कार्तिक पुरानी लय में लौट आए और फिर से उनके बल्ले से रन निकलने लगे। भारत की वनडे टीम में फिर से उनका चयन हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी उन्हें दे दी गई। कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने अच्छा खेल दिखाया, हालांकि वो अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए और एक खराब सीजन के बाद बीच में ही उनकी जगह मॉर्गन को केकेआर का कप्तान बना दिया गया। इस समय कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सिर्फ आईपीएल खेलने के बारे में सोच रहे थे। कार्तिक के जीवन मे फिर से मुश्किलें आईं, लेकिन इस बार दीपिका उनके साथ थीं। दीपिका प्रेगनेंट हुईं और उन्होंने भी खेलना बंद कर दिया। उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।

दिनेश कार्तिक की कुल संपत्ति

मीडिया खबरों के अनुसार दिनेश कार्तिक की कुल संपत्ति लगभग 12 मिलियन डॉलर है, जिसे रूपए में आंके तो वह 90 करोड़ के लगभग बैठती है। इसके अलावा बता दें कि 80 करोड से ज्यादा तो कार्तिक सिर्फ आईपीएल से ही काम आ चुके हैं, दिनेश कार्तिक आईपीएल साल 2008 से खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक का निक नेम DK है। साथ ही दिनेश कार्तिक करीब 75 लाख रुपए प्रति महीने की कमाई भी कर लेते हैं।

घर खरीदने के लिए फिर से मेहनत की

दिनेश कार्तिक का सपना था कि वो पोएस गार्डन में एक घर खरीदें, लेकिन यह काफी महंगा था। दीपिका ने मां बनने के बाद कहा कि वो दोनों फिर से मेहनत करेंगे और जमकर खेलेंगे पैसा कमाएंगे और घर खरीदेंगे। दीपिका ने भी मां बनने के बाद स्कॉश खेलना शुरू किया और कार्तिक फिर से ट्रेनिंग में लग गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ख्याल छोड़ दिया। उन्होंने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया और यहां भी वो सुपरहिट रहे। इसके बाद पोएस गार्डन में घर भी खरीदा। धोनी चाहते थे कि कार्तिक को मेगा ऑक्शन में चेन्नई की टीम खरीदे ताकि उनके जाने के बाद टीम के पास बेहतरीन विकेटकीपर और फिनिशर हो, लेकिन बैंगलोर ने उन्हें खरीद लिया।

दिनेश कार्तिक का घरेलू किक्रेट करियर (Domestic Cricket Career)

दिनेश कार्तिक ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो उस वक्त इन्हें इनके पिता द्वारा इस खेल का प्रशिक्षण दिया गया था. वहीं साल 1999 में कार्तिक को उनके राज्य की अंडर -14 टीम से खेलने का मौका मिला था. इसके बाद इनका चयन तमिलनाडु अंडर -16 और अंडर -19 टीम में भी कर लिया गया था.

वहीं साल 2002 में कार्तिक ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था. ये मैच इन्होंने तमिलनाडु की टीम की ओर से बड़ौदा टीम के खिलाफ खेला था. इसके बाद साल 2004 में इनका चयन भारत की अंडर-19 विश्व कप की टीम के लिए कर लिया गया. इन्होंने अपना प्रथम मैच श्रीलंका के विरूद्ध खेला था और इस मैच में इन्होंने 39 गेंदों में 70 रन बनाए थे.

दिनेश कार्तिक के अंतरराष्ट्रीय किक्रेट करियर (Cricket Career)

अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में करियर की शुरुआत (ODI debut)

साल 2004 में कार्तिक ने इंग्लैंड टीम के विरुद्ध अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला था. इस मैच में इन्होंने 12 गेंदों पर केवल एक ही रन बनाया था. हालांकि इस मैच को भारतीय टीम ने 23 रनों से जीत लिया था.

दिनेश कार्तिक का पहला टेस्ट मैच (Test debut)

साल 2004 में ही कार्तिक का चयन भारत की टेस्ट मैच टीम के लिए भी कर लिया गया था और अपने पहले टेस्ट मैच में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध खेलते हुए 28 गेंदों पर 10 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने अच्छा खेल खेलते हुए इस मैच को 13 रनों से जीत लिया था.

अंतरराष्ट्रीय -20 मैच में करियर की शुरुआत (T20 debut)

कार्तिक ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय -20 मैच दक्षिण अफ्रीका टीम के विरुद्ध साल 2006 में खेला था और इस मैच में कार्तिक ने 28 गेंदों में 31 रन बनाए थे. इस मैच को भारत ने छह विकेटों से जीत था.

दिनेश कार्तिक आईपीएल मैच रिकॉर्ड (IPL record)

साल 2008 में कार्तिक ने अपना पहला आईपीएल मैच दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था. इनके पहले मैच में इनकी टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स  की टीम के साथ हुआ था. वहीं साल 2011 में कार्तिक ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए भी मैच खेला था. साल 2012 और 2013 में इन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेले थे. जिसके बाद साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और साल 2016 और 2017 में गुजरात लायंस टीम की और से कार्तिक ने मैच खेले हुए हैं.

2018 में दिनेश को कोलकत्ता नाईट राइडर्स टीम द्वारा ख़रीदा गया था, तब से अब तक दिनेश कोलकत्ता नाईट राइडर्स टीम में बेस्ट खिलाडी में से एक है. टीम ने इन्हें कप्तान भी बना दिया है. वहीं इनको इस टीम के मालिकों ने नीलामी के दौरान 7.4 करोड़ में खरीदा है.

दिनेश कार्तिक से जु (Controversy) 

दिनेश कार्तिक से जुड़ी अन्य जानकारी-

  • कार्तिक की जगह रखा था धोनी – दिनेश कार्तिक को खराब प्रदर्शन के कारण साल 2004 में भारतीय टीम से निकाल दिया गया था और इनकी जगह धोनी को टीम में लिया गया था. गौरतलब है कि धोनी भी कार्तिक की तरह विकेट कीपिंग करते हैं. हालांकि कार्तिक अभी भी भारतीय टीम के लिए खेलते हैं.
  • तमिलनाडु प्रीमियर लीग का भी हैं हिस्सा  कार्तिक उनके राज्य में होने वाले लीग का भी हिस्सा हैं. साल 2016 के इन्होंने टूटी पैट्रियट्स (Tuti Patriots) टीम की ओर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था और ये इस टीम के कप्तान भी थे.

ये भी पढ़े  –

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version