Smriti Mandhana : भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज हो रही है। टीम इंडिया पहला वनडे मैच जीत चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने शतक लगाया और खास रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने मिताली राज की भी बराबरी कर ली है.
मंधाना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी
इससे पहले मंधाना वनडे में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और ओवरऑल 10वीं महिला खिलाड़ी बनी थीं। इन 10 खिलाड़ियों ने मिलकर 11 बार ऐसा किया है। मंधाना से पहले एमी सैथटरवेट, जिल केन्नारे, डेबोरा हॉकी, केएल रॉन्टन, मेग लैनिंग, टैमी ब्यूमोंट, एलिसा हीली, नेट शीवर ब्रंट और एल वोल्वार्ड्ट ऐसा कर चुकी हैं।
मंधाना ने मिताली की बराबरी
वनडे में सबसे ज्यादा शतक (भारतीय महिला खिलाड़ी)
स्मृति मंधाना ने पहली बार की गेंदबाजी
किसी को भी उम्मीद नहीं थी कप्तान हरमनप्रीत कौर साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना को गेंदबाजी देंगी। उन्होंने पारी के 15वें ओवर में उन्होंने गेंद सौंपी। मंधाना ने अपने करियर में पहली बार गेंदबाजी की और दूसरी गेंद पर ही विकेट हासिल कर लिया। उन्होंने सुने लुस का विकेट हासिल किया। फैंस उनके विकेट लेने पर बहुत ही खुश हुए। मंधाना भी दौड़कर विकेट का जश्न मनाने लगीं। बाकी प्लेयर्स ने भी उनके विकेट लेने पर खुशी मनाई। सुने लुस ऑफ स्टंप की गेंद को कट करना चाहती थी, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋचा घोष के दस्तानों में चली गई। उन्होंने अपने पहले ओवर में एक विकेट लेकर सिर्फ 6 रन दिए।