RCB vs SRH : ऐतिहासिक मैच में बने रिकॉर्ड 549 रन। हैदरबाद ने बेंगलुरु को 25 रन से हराया,बनाया के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर। कार्तिक ने खेली दमदार पारी

RCB vs SRH : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाज़ो के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्के लगते हैं। 15 अप्रैल की रात भी यही देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर यानी 287/3 का स्कोर खड़ा किया।यही नहीं यह टी20 क्रिकेट का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सनराइजर्स ने इसी सीजन में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर पिछला कीर्तिमान स्थापित किया था।

इस विशाल लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की टीम अपने घर पर सात विकेट खोकर 262 रन बनाने में कामयाब रही और 25 रन से मैच गंवा बैठी। पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही आरसीबी की यह सात मैच में छठी हार है और अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना असंभव है. दूसरी ओर हैदराबाद ने छह मैच में चौथी जीत हासिल करते हुए मजबूती से अपनी चौथी पोजिशन बरकरार रखी है।

मैच में रिकॉर्ड 549 रन बने

IPL 2024: Match 30, RCB vs SRH Live: RCB vs SRH Live Updates, Commentary,  News, and More
कोहली और कम्मिंस – फोटो : सोशल मीडिया

आरसीबी को सनराइजर्स के खिलाफ 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में 549 रन बने. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम ने भी जमकर लड़ाई लड़ी. उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन बना दिए. आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंद पर 83 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए. फाफ डुप्लेसिस ने 28 गेंद पर 62 और विराट कोहली ने 20 गेंद पर 42 रन बनाए. कार्तिक ने टीम को शर्मनाक हार से बचा लिया

आईपीएल में हेड का पहला शतक

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 41 गेंद में 102 रन बनाए जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे।यह उनका पहला और आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक रहा। ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाए। इसके बाद हेड और हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की।

क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे। अंत में अब्दुल समद ने सिर्फ 10 गेंद में तीन छक्के और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए जबकि ऐडन मार्कमर 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े.

हैदराबाद ने की छक्कों की बौछार

सनराइजर्स ने इस पारी में कुल 22 छक्के लगाए जो कि आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आरसीबी के नाम था। उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु में 21 छक्के लगाए थे। वहीं, सनराइजर्स के नाम इससे पहले एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड 17 का था.

जो उन्होंने इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद में लगाए थे। वहीं, यह बेंगलुरु के खिलाफ भी एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2023 में मुंबई इंडियंस ने 2022 में डीवाई पाटिल और 2023 में चिन्नास्वामी में 17-17 छक्के लगाए थे।

टॉप्ले बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी गेंदबाज 

आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले ने चार ओवर में 68 रन दिए और एक विकेट लिया। वह आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुजीब जादरान और क्वेन मफाका के नाम था। मुजीब ने 2019 में सनराइजर्स के खिलाफ और मफाका ने 2024 में भी सनराइजर्स के खिलाफ ही 66-66 रन लुटाए थे। वहीं, ओवरऑल टॉप्ले तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

बसिल थम्पी ने 2018 में बेंगलुरु के खिलाफ 70 रन और यश दयाल ने 2023 में कोलकाता के खिलाफ 69 रन लुटाए थे। आरसीबी के चार गेंदबाजों ने 50+ रन खर्च किए। यह आईपीएल में पहली बार है जब एकसाथ चार गेंदबाजों ने 50 रन से ज्यादा दिए। इससे पहले कभी दो गेंदबाजों से ज्यादा न एकसाथ 50+ रन खर्च नहीं किए थे।

मैच के चार अद्भुत रिकॉर्ड
  • IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन 549 रन
  • एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के 22 (SRH)
  • एक मैच में सबसे ज्यादा 38 छक्के (22 SRH+ 16 RCB)
  • एक पारी में सबसे बड़ा टोटल 287/3 (SRH)

अकेले लड़ते रहे दिनेश कार्तिक

शानदार फॉर्म में चल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आखिरी दम तक लड़ते रहे, उन्होंने छठे नंबर पर आकर सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 35 गेंद में 83 रन बनाए। मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां डीके के बल्ले से चौके-छक्के नहीं पहुंचे। 19वें ओवर में नटराजन ने उन्हें विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट करवाया, उन्हीं की बदौलत आरसीबी लक्ष्य के इतना करीब आ पाई।

ये भी पढ़े   –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version