Rohit Sharma: आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है, इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न से अपनी कप्तानी में बदलाव किया है।एमआई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से मुक्त कर आगामी सीज़न के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन एक बार फिर मुंबई की कप्तानी में बदलाव होता दिख रहा है। टीम की कप्तानी एक बार फिर भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मिलती दिख रही है। आइये समझते है पूरा मामला
फिर मुंबई इंडियंस के कप्तान बन सकते है
मालूम हो की हार्दिक पांड्या फिलहाल चोट के कारन टीम इंडिया से बाहर है। वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनके दाहिने पैर में चोट लग गयी थी, इसके बाद सुबह टीम इंडिया के लिए रवाना हो गए। चोट के कारण वह न तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में और न ही साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सके।
इसके साथ ही वह अफ़गानिस्तान सीरीज में भी नहीं दिखे, जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखरी टी20 सीरीज थी। इसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 14 महीने बाद फिर से इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करते नज़र आये, जिससे साफ़ हो गया की वह टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की कप्तानी करेंगे।
हार्दिक पंड्या की वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं
हार्दिक पांड्या चोट से कब वापसी करेंगे इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते है। लेकिन अगर वह इस दौरान वापसी नहीं करते है तो यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा।
अगर वह वापसी करते है और बीच में ही छोटी चोटिल या फिर अनफिट हो जाते है तो भी कप्तानी के लिहाज़ से यह मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा, ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है की मुंबई इंडियंस इस साल फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी सौंप सकती है। मुंबई के लिए हिटमैन को कप्तानी सौपने की एक और वजह भी हो सकती है, इसकी वजह उनकी हालिया शानदार फॉर्म है।
Rohit Sharma ने लगाया था तूफानी शतक
आपको बता दे की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार शतक लगाया था। रोहित के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक 243 मैच खेले है, इस दौरान उन्होंने 29.58 की औसत और 130.05 की स्ट्राइक रेट से 6,211 रन बनाये है। इस टूर्नामेंट में चौथा सबसे जायदा रन बनाने वाले खिलाडी है, उन्होंने इस लीग में 42 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उनका सर्वेष्ठ स्कोर 109 रन रहा है.