Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरा शतक बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी

Smriti Mandhana : भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज हो रही है। टीम इंडिया पहला वनडे मैच जीत चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने शतक लगाया और खास रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने मिताली राज की भी बराबरी कर ली है.

मंधाना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी 

इससे पहले मंधाना वनडे में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और ओवरऑल 10वीं महिला खिलाड़ी बनी थीं। इन 10 खिलाड़ियों ने मिलकर 11 बार ऐसा किया है। मंधाना से पहले एमी सैथटरवेट, जिल केन्नारे, डेबोरा हॉकी, केएल रॉन्टन, मेग लैनिंग, टैमी ब्यूमोंट, एलिसा हीली, नेट शीवर ब्रंट और एल वोल्वार्ड्ट ऐसा कर चुकी हैं।

Smriti Mandhana साल 2021 की बेस्ट क्रिकेटर बनीं, दूसरी बार जीता ICC खिताब -  Smriti Mandhana won ICC Womens Cricketer of The Year 2021 ICC Awards List  tspo - AajTak
स्मृति मंधाना – फोटो : सोशल मीडिया

 

मंधाना ने मिताली की बराबरी

मंधाना का यह वनडे करियर का सातवां शतक रहा। उन्होंने दिग्गज मिताली राज के वनडे में सात शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। वह अब मिताली के साथ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी के मामले में शीर्ष पर हैं। यह भी गौर करने वाली बात है कि मंधाना ने ये सात शतक 84 वनडे पारियों में लगाए हैं। वहीं, मिताली को इसके लिए 211 वनडे पारियां खेलनी पड़ी थीं। मंधाना के सातों शतक ओपनिंग करते हुए आए हैं। इससे पहले भारत की किसी भी ओपनर ने दो से ज्यादा शतक नहीं लगाए थे। मंधाना की 136 रन की पारी वनडे में किसी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा भारतीय सरजमीं पर उच्चतम स्कोर है।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक (भारतीय महिला खिलाड़ी)

खिलाड़ी शतक
स्मृति मंधाना 7
मिताली राज 7
हरमनप्रीत कौर 6
पूनम राउत 3

वनडे क्रिकेट में बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर

स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत से ही दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैच में 120 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनकी ये सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन था, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में लगाया था। मंधाना ने अपने करियर का सातवां शतक लगाया है और दिग्गज मिताली राज की बराबरी कर ली है

स्मृति मंधाना ने पहली बार की गेंदबाजी

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कप्तान हरमनप्रीत कौर साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना को गेंदबाजी देंगी। उन्होंने पारी के 15वें ओवर में उन्होंने गेंद सौंपी। मंधाना ने अपने करियर में पहली बार गेंदबाजी की और दूसरी गेंद पर ही विकेट हासिल कर लिया। उन्होंने सुने लुस का विकेट हासिल किया। फैंस उनके विकेट लेने पर बहुत ही खुश हुए। मंधाना भी दौड़कर विकेट का जश्न मनाने लगीं। बाकी प्लेयर्स ने भी उनके विकेट लेने पर खुशी मनाई। सुने लुस ऑफ स्टंप की गेंद को कट करना चाहती थी, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋचा घोष के दस्तानों में चली गई। उन्होंने अपने पहले ओवर में एक विकेट लेकर सिर्फ 6 रन दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top