Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं | यह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं | यह एक ऐसे भारतीय तथा 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने टेस्ट मैचों में 5 लगातार शतक बनाए हैं गंभीर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो खुद बहुत कम बोलते हैं लेकिन इनका बल्ला बहुत ज्यादा बोलता है  गंभीर एक अच्छे क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक सच्चे देशभक्त भी है !

नई दिल्ली के एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर से विश्व कप विजेता तक पहुंचने वाले गौतम गंभीर का सफल जीवन कई उतार-चढ़ाव से भरा है। उस नोट पर, हम आपके लिए गौतम गंभीर की यह व्यापक जीवनी लेकर आए हैं, जिसमें उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन से लेकर विवादों तक के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

गौतम गंभीर की पारिवारिक जानकारी (Gautam Gambhir Family) :

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को नई दिल्ली में हुआ था. गौतम के पिता का नाम दीपक गंभीर है जिनका टैक्सटाइल का व्यवसाय था इनकी माता का नाम सीमा गंभीर है जो एक हाउस वाइफ थी गौतम की उनसेे 2 साल छोटी एक बहन भी है जिसका नाम  एकता गंभीर है. गौतम गंभीर जब 18 दिन के थे उनके दादा दादी ने उन्हें गोद ले लिया था और अपने साथ ले गए थे गंभीर ने अपने जीवन की सम्पूर्ण शिक्षा मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली से की है |

जब वह केवल 10 वर्ष के थे तभी से उनका ध्यान क्रिकेट की ओर आकर्षित होने लगा था उसी के बाद वे अपने मामा पवन गुलाटी के साथ रहने लगे | जहां वह अपने मामा के साथ दिन क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करते थे और वह अपने मामा को ही अपना गुरु मानते हैं क्योंकि उन्होंने हर सही गलत फैसले में गंभीर का साथ दिया | पवन गुलाटी जी ने अपने भांजे गंभीर के अंदर क्रिकेट का जुनून और जज्बा देखकर उनको क्रिकेट की प्रोफेशनल कोचिंग देने के बारे में सोचा |

गभीर की ट्रेनिंग में उनके शिक्षक संजय भारद्वाज और राजीव टंडन भी थे जो उन्हें सुबह शाम लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग दिया करते थे | जब उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई खत्म की उसके एक साल बाद ही  उन्हें  नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलोर में चुन  लिया गया उसके बावजूद उन्होंने पहले अपनी पढ़ाई को महत्व देते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करी.

Gautam Gambhir family
गौतम गंभीर का परिवार – फोटो : सोशल मीडिया

गौतम गंभीर की जीवनी (Gautam Gambhir Biography) :

पूरा नाम
गौतम गंभीर
निक नाम
गौती
जन्म की तारीख
14 अक्टूबर 1981
आयु
41
राष्ट्रीयता
भारतीय
ऊंचाई
1.68 मीटर, 5’6”
शिक्षा
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
पेशा
क्रिकेटर, राजनेता, कमेंटेटर, कोच, गुरु
क्रिकेट डेब्यू
1999 (घरेलू),  2003 (अंतर्राष्ट्रीय)
खेल शैली
बाएं हाथ के बल्लेबाज
वैवाहिक स्थिति
विवाहित
जीवनसाथी
नताशा जैन
बच्चे
2 बेटियां  (आजीन गंभीर, अनाइज़ा गंभीर)
निवास
नई दिल्ली
पुरस्कार
अर्जुन पुरस्कार (2008)
आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर (2009)
पद्म श्री (2019)
निवल मूल्य
2023 में 250 करोड़ रु
राजनीतिक दल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
चुनाव क्षेत्र
ईस्ट दिल्ली (2019 से )

गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर

गौतम गंभीर 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और उनके गुरु पवन गुलाटी थे।गंभीर ने दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के संजय भारद्वाज और राजू टंडन से कोचिंग प्राप्त की।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से पहले वह दिल्ली की घरेलू टीम के लिए खेले। गंभीर ने घरेलू क्रिकेट में बेहद सफल कार्यकाल का आनंद लिया जिसने उनकी अंतर्राष्ट्रीय पहचान का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होंने 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन 2007 के बाद ही मुख्यधारा में आये। गौतम गंभीर एक आक्रामक और भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे. वह आमतौर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में या नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करने आते थे और उन्होंने अपने करियर में कई मैच जिताने वाली पारियां खेलीं।

 Gautam Gambhir
गौतम गंभीर – फोटो : सोशल मीडिया

वनडे करियर

 गौतम गंभीर  ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 147 मैचों की 143 पारियों में 5238 रन बनाए हैं जिसमें उनके 34 अर्धशतक और 11 शतक हैं गौतम गंभीर का सर्वाधिक स्कोर 150 रन है जो उन्होंने 24 दिसंबर 2009 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे इस मैच में ने गौतम गंभीर ने 137 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन ताबड़तोड़ बनाए थे जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए थेअपने एकदिवसीय करियर में गंभीर 11 बार नॉटआउट रहे हैं अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर में गंभीर ने 561 चौके और 17 छक्के लगाए हैं. 

टेस्ट करियर

गौतम गंभीर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 58 मैचों की 104 पारियों में 4154 रन बनाए हैं जिसमें उनके 22 अर्धशतक और 9 शतक हैं गौतम गंभीर का सर्वाधिक स्कोर 206 रन है जो उन्होंने  अक्टूबर 2008 को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे इस मैच में ने गौतम गंभीर ने 380 गेंदों का सामना करते हुए 206 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 26 चौके और एक  छक्का  लगाया था अपने टेस्ट करियर में गंभीर 5 बार नॉटआउट रहे हैं अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में गंभीर ने 517 चौके और 10 छक्के लगाए हैं.

T20 करियर

गौतम गंभीर ने अपने T20 क्रिकेट करियर में 37 मैचों की 36 पारियों में 932 रन बनाए हैं जिसमें उनके 7 अर्धशतक और  शतक कोई नहीं हैं गौतम गंभीर का सर्वाधिक स्कोर 75 रन है जो उन्होंने 24 सितंबर 2007 को जोहांसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप फाइनल में बनाए थे इस मैच में  गौतम गंभीर ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे अपने T20 करियर में गंभीर 2 बार नॉटआउट रहे हैं अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में गंभीर ने 109 चौके और 10 छक्के लगाए हैं.

आईपीएल करियर

गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर में 154 मैचों की 152 पारियों में 4218 रन बनाए हैं जिसमें उनके 36 अर्धशतक और शतक कोई नहीं हैं गौतम गंभीर का सर्वाधिक स्कोर 93 रन है जो उन्होंने  2016 को कोलकाता में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ बनाए थे इस मैच में गौतम गंभीर ने 51 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 93 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे अपने आईपीएल करियर में गंभीर 16 बार नॉटआउट रहे हैं आईपीएल करियर में गंभीर ने 491 चौके और 59 छक्के लगाए हैं.
                                                                                Batting Stats :
Format
Test
ODI
T20I
IPL
FC
List A
Mat
58
147
37
154
198
299
Inns
104
143
36
152
331
292
NO
5
11
2
17
24
19
Runs
4154
5238
932
4217
15153
10077
HS
206
150*
75
93
233*
151
Ave
41.95
39.68
27.41
31.24
49.35
36.91
BF
8067
6144
783
3404
SR
51.49
85.25
119.02
123.88
100s
9
11
0
0
43
21
50s
22
34
7
36
68
60
4s
518
561
109
491
6s
10
17
10
59
Ct
38
36
11
28
107
79
St
0
0
0
0
0
0

गौतम गंभीर की पत्नी (Gautam Gambhir Wife) :

Gautam Gambhir And Natasha Gambhir
गौतम गंभीर और उनकी पत्नी – फोटो : सोशल मीडिया

गौतम गंभीर की पत्नी का नाम नताशा जैन है। इनकी शादी 28 अक्टूबर, 2011 को गुड़गांव में हुई थी।नताशा एक बिजनेसमैन फैमिली से आती हैं। इस कपल की मुलाकात इनकी फैमिली ने ही करवाई थी। गौतम के पिता दीपक गंभीर और नताशा के पिता रवींद्र जैन करीब 30 सालों से एक-दूसरे को जानते थे। नताशा बीबीए ग्रैजुएट हैं। शादी के तीन साल पहले इन दोनों की दोस्ती फैमिली के जरिए हुई थी। दो साल के रिलेशनशिप के बाद गौतम-नताशा की सगाई हुई और फिर एक साल बाद शादी। अब इस कपल की एक बेटी आजीन है। आजीन का जन्म 1 मई, 2014 को हुआ।

गौतम गंभीर का पसंद और शौक (Gautam Gambhir Likes) :

गायक (Singer) जगजीत सिंह
क्रिकेटर (Cricketer) सौरभ गांगुली
हीरो (Actor) सीलवेस्टर स्टैलोन
खेल (Sports) क्रिकेट
जगह (Vacation Place) ब्रिटैन
शौक (Hobbies)

गौतम गंभीर की कुल संपत्ति (Gautam Gambhir Net Worth) :

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनके पास अकूत संपत्ति के हैं। खेल के साथ-साथ उन्होंने कई बड़े बिजनेस भी खड़े किए और उनका नेटवर्थ हजारों करोड़ तक का है। ऐसा ही एक क्रिकेटर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं। जिनका नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 2023 करीब 250 करोड़ से भी अधिक का है। हालांकि गौतम गंभीर क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं लेकिन लोगों के यह नहीं पता है कि गौतम गंभीर ने अपने पिता के बिजनेस को ठुकरा कर क्रिकेट को चुना था।

गौतम गंभीर अपने पिता दीपक गंभीर के साथ बिजनेस संभाल रहे हैं। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ जुड़े थे। इस टीम के भी उन्हें करोड़ों की कमाई होती है। इसके अलावा वह कई टीवी एड और एंडोर्समेंट करते हैं जिससे उनकी मोटी कमाई होती है।चुनाव में नामांकन के दौरान जमा किए गए पत्र के मुताबिक गौतम गंभीर की कुल संपत्ति 147 करोड़ से अधिक की है, इसके अलावा विज्ञापन और क्रिकेट कॉमेंटरी के माध्यम से भी वह सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं।

गंभीर दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 4 करोड़ बताई गई है और इलाके में उनके पास ऐसे 3 मकान हैं जिनकी कुल कीमत 15 करोड़ के करीब है. इसके अलावा उनके पास नोएडा में एक 5 करोड़ का फ्लैट भी है. अगर उनकी कुल अचल संपत्ति की बात करें तो इसकी कीमत करीब 28 करोड़ है. साथ ही पूर्व क्रिकेटर 116 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति के मालिक हैं.

स्टाइलिश क्रिकेटर रहे गंभीर महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास ऑडी, BMW, मारुति सुजुकी, बॉलेरो जैसी 5 महंगी गाड़ियां और एक बाइक है, जिनकी कुल कीमत 1.27 करोड़ है. बीजेपी सांसद गंभीर पर करीब 34 करोड़ की देनदारी है जिसमें अलग-अलग बैंकों से लोन लिया गया है.

शहीदों के परिवार और बच्चों की करते हैं मदद
गौतम गंभीर उन लोगों में से एक हैं जो सैनिकों के परिवार का खर्च उठाते हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए 25 सीरीआरपीफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च वह खुद उठा रहे हैं।

जनरसोई में मिलता है 1 रुपये में भरपेट खाना
अपने संसदीय क्षेत्र में गौतम गंभीर एक ऐसी जनरसोई चलाते हैं जिसमें मात्र 1 रुपये में कोई भी भरपेट खाना खा सकता है। यह रसोई रोजाना हजारों लोगों को कम पैसे में भोजन कराती है। गौतम गंभीर के इस पहल की कई मंचों पर सराहना हो चुकी है।

गौतम गंभीर के कुछ विवाद

Virat Kohli And Gautam Gambhir
गौतम गंभीर और विराट कोहली – फोटो : सोशल मीडिया
  • गौतम गंभीर अपने बेबाक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं और कई बार मुसीबत में फंस चुके हैं। मैदान पर उनकी आक्रामकता अक्सर उनकी निजी जिंदगी में भी झलकती है।
  • हाल ही में टाटा आईपीएल 2023 में गंभीर की विराट कोहली से बहस हो गयी थी।
  • कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 मई को गंभीर की लखनऊ सुपर जाइंट्स को हरा दिया। कोहली की एलएसजी के नवीन-उल-हक के साथ बहस हुई, जिसके परिणामस्वरूप मैच के बाद लगभग लड़ाई हुई। गंभीर ने अपने खिलाड़ी का बचाव करने के लिए हस्तक्षेप किया और कोहली भी पीछे नहीं हटे। अलग होने से पहले इस जोड़ी ने जनता और कैमरों के सामने एक-दूसरे से बातचीत की। खेल-विरोधी आचरण के लिए दोनों खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया।
  • गंभीर इससे पहले कोहली, एमएस धोनी, शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल से भिड़ चुके हैं।

गौतम गंभीर का राजनीति करियर 

  • गौतम गंभीर ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद राजनीति में प्रवेश किया।
  • उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से प्रचार किया और 2019 का लोकसभा चुनाव जीता।
  • वह एक उल्लेखनीय परोपकारी व्यक्ति भी हैं और उन्होंने वंचितों और शहीद दिग्गजों के परिवारों की मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन की स्थापना की है।

Interesting Facts about Gautam Gambhir | गौतम गंभीर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • गौतम गंभीर ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टीवीएस कप से की थी
  •  यह अपना आखिरी वनडे 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे
  • अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था और अपना आखरी पाकिस्तान के खिलाफ
  • अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय शतक 2005 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था जिसमें 97 गेंदों पर 103 रन बनाए थे
  • अपना पहला टेस्ट शतक 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था
  • वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग साझेदारी करते हुए उन्होंने 7 मैचों में 858 रन जोड़े थे जिसमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया का दोहरा शतक भी शामिल है
  • दिल्ली के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2010 के सीजन में 1000 से ज्यादा रन बनाएं
  • गौतम गंभीर का  स्वभाव  काफी गुस्से वाला है इनकी बहुत सारे खिलाड़ियों से लड़ाई हो चुकी है जिसमें शाहिद अफरीदी, शेन वॉटसन, उमर गुल, और विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी शामिल है !
  • गौतम गंभीर एक अच्छे क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक सच्चे देशभक्त भी हैं यह हमेशा देश से जुड़े रहते हैं और इंडियन आर्मी को काफी सपोर्ट करते हैं
  • गौतम गंभीर क्रिकेट में आने से पहले आर्मी में जाना चाहते थे
  • गौतम गंभीर सामाजिक मुद्दों को लेकर भी काफी एक्टिव रहते हैं
  • 2014 से T20 में वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं
  • गौतम गंभीर लोगों की मदद करने में भी काफी आगे रहते हैं और दान करने के मामले में भी अपने हाथ हमेशा आगे रखते हैं
  • केवल 10 साल की उम्र से ही इन्होने क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। अपने शुरूआती दिनों में ये लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में क्रिकेट खेलने जाया करते थे।
  • वर्ष 2000 में इन्हे नेशनल क्रिकेट अकादमी के द्वारा क्रिकेट खेलने का न्योता आया था।
  • गंभीर ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने 5 लगातार टेस्ट मैचों में 5 शतक जड़े थे। वो भी केवल 9 महीनो के समय अंतराल में।
  • केवल यही नहीं गंभीर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज़ है और वो है 4 लगातार टेस्ट मैचों में 300 रनों की पारी।
  • गौतम गंभीर ने लगभग सभी बड़े और अहम् मैचों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है और इसी का नतीजा था की T20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में 54 गेंदों में 75 रनों की ताबरतोड़ पारी खेली थी।
  • केवल यही नहीं भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले 2011 के फाइनल वर्ल्ड कप मैच में 122 गेंदों में 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।
  • आईपीएल के षुरूआआती दिनों में गौतम गंभीर को KKR ने लगभग ₹24 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।
  • गौतम गंभीर ने वर्ष 2010 से 2011 केबीच 6 बार भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था और सभी मैचों में इन्होने जीत दर्ज़ की थी।
  • वर्ष 2008 में इन्हे अर्जुन अवार्ड और वर्ष 2019 में गौतम गंभीर को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • गौतम गंभीर के कप्तान रहने के दौरान आईपीएल में KKR ने दो बार 2012 और 2014 में ट्रॉफी अपने नाम की थी।
  • गौतम गंभीर ने अपना आखिरी अंतरष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध जो की टेस्ट फॉर्मेट में था, गुजरात के राजकोट में 9 नवंबर 2016 को खेला था।
  • 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज बने उसी साल इन्हें आईसीसी बेस्ट बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया
  • 2008 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत के सर्वोच्च खेल अवार्ड अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

ये भी पढ़े   – 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top