Sania Mirza Biography: सानिया मिर्ज़ा का जीवन परिचय, उम्र, पति, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Sania Mirza Biography : सानिया मिर्ज़ा अब तक भारत की सबसे बेहतरीन महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन, युगल में पूर्व विश्व नंबर-1 और चार बार की ओलंपियन, सानिया मिर्ज़ा ने 2003 से 2023 तक अपने शानदार करियर में भारतीय टेनिस के लिए नई ऊंचाइयों को छुआ है।कम उम्र में ही सानिया ने टेनिस की प्रैक्टिस शुरू कर दी। उनके पहले गुरु टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति हैं, जिन्होंने सानिया को टेनिस की शुरुआती शिक्षा दी। बाद में सिकंदराबाद के सिनेट टेनिस अकादमी में सानिया ने ट्रेनिंग ली और फिर अमेरिका आ गईं, जहां एस टेनिस अकादमी ज्वाइन कर ली।रियो 2016 ओलंपिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली सानिया मिर्ज़ा के नाम 43 WTA युगल खिताब दर्ज हैं। वो अभी तक की सबसे सफल सक्रिय युगल खिलाड़ी भी हैं। वो WTA की सिंगल्स रैंकिंग के शीर्ष 30 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय हैं। सानिया मिर्ज़ा ने डबल्स में ज्यादा सफलता हासिल की है।

सानिया मिर्ज़ा के पति

सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से 12 अप्रैल 2010 को शादी रचाई। उन्होंने हैदरबाद के ताज कृष्णा होटल में बेहद परंपारिक ढ़ग से हैदरबादी मुस्लिम रीती रिवाज़ो से शादी की। इन दोनों की वेडिंग रिसेप्शन पाकिस्तान के सियालकोट में हुई जिसमे सानिया को करीब 6.1 मेहर पड़े जो मुस्लिम शादी में एक प्रथा है।
उनकी शादी ने काफी सुर्खिया बटोरी और गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक़ साल 2010 में सानिया मिर्ज़ा सबसे ज्यादा सर्च होने वाले महिला टेनिस खिलाड़ी और भारतीय खिलाड़ी भी बनी थी।इन दोनों अपनी पहली प्रेगनेंसी 23 अप्रैल 2018 को सोशल मीडिया के जरिये बताई। उन्होंने अक्टूबर 2018 को एक लड़के को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने इज़हान मिर्ज़ा मालिक रखा।

कैसी रही है सानिया की विवादों भरी लव स्टोरी

sania and shoaib malik
सानिया और शोएब – फोटो : सोशल मीडिया

किसी ने क्या खूब कहा प्यार सरहदें भी पार कर देता है। यह बात केवल हवा बाजी नहीं है। इसका जीता जागता सबूत है सानिया और शोएब मलिक। शोएब पाकिस्तानी क्रिकेटर टीम के एक्स कैप्टन रह चुके हैं।

शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा की लव स्टोरी में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. इनकी पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई . इनकी यह मुलाकात कोई इत्तफाक नही था , शोएब ने प्लान कर के सानिया से ऑस्ट्रेलिया में मुलाकात की थी . सोनिया एक बार आस्ट्रेलिया के एक रेस्तरा में गई थी, तब शोएब की टीम के एक मेम्बर ने इस बात की सूचना शोएब को फोन पर दी और शोएब रेस्तरा में आए और फिर सानिया से मुलाकात की और इस मुलाकात को एक इत्तेफाक बताया और इस तरह इन दोनों की मुलाकात होती रही . सानिया और शोएब जब अलग अलग देशो में खेलते थे, तब भी इनकी मुलाकात होती रहती थी . सानिया को शोएब की सादगी ने मोह लिया था . उन्हें अपनी नाम और पहचान पर कोई घमंड नही था. वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान सदस्य और पूर्व कप्तान थे . दोनों आपस में बातचित करते रहते थे और एक दुसरे के अच्छे दोस्त बन चुके थे . इसके बाद भी इन दोनों को ही प्रेम का कोई आभास नही था . जब सानिया की माँ की मुलाकात शोएब से हुई, तब उन्हें शोएब बहुत पसंद आए. सानिया के परिवार को शोएब तो पसंद थे, लेकिन वे भारतीय नही है और पाकिस्तान के नागरिक है, जिससे राजनीतिक विवाद है इस बात की उन्हें चिंता थी .

शादी के पहले सानिया ने इस बात की चर्चा की के उनके खेलने से शोएब को शादी के बाद कोई आपत्ति तो नही रहेगी . क्या शोएब के परिवार वाले इस बात के लिए राजी होंगे या नही, क्योंकि सानिया को खेल के लिए कई महीनो तक देश विदेश में घूमना पढता है. तब सानिया को पता चला कि शोएब की माँ को सानिया बहुत पसंद है और दोनों के परिवार में खिलाडी होने के कारण उन्हें बहुत सपोर्ट और मदद मिली .

मीडिया घर के बाहर तैनात हो गयी

शादी से इन्हें पहले धर्म समाज के कई विवादो का सामना करना पढ़ा . शादी के वक़्त दोनों परिवार बेहद परेशान थे, उन्हें लग रहा था कि शादी होगी भी या नही. शादी की तारीख को आगे करने की सलाह दी गई, लेकिन शोएब इस बात के लिए राजी नही हुए, शोएब ने कहा जब तक सानिया से शादी नही कर लेंगे, यहाँ से कही नही जाएगे. सानिया की माँ पापा बहुत परेशान थे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. इस्लाम धर्म में शादी से पहले दूल्हा दुल्हन के घर पर नही रहता है, लेकिन शोएब सनिया के घर पर रुके थे, इस बात के लिए भी कई विवाद हुए. मीडिया सानिया के घर के बाहर तेनात हो गई, रात हो या दिन हर बात की मिडिया और न्यूज चेनल वाले निगरानी कर रहे थे . सानिया के घर वालो ने घर को बंद कर के सारे परदे लगा कर रहना पढ़ रहा था. जैसे तेसे शोएब को मीडिया की नजरो से बचा कर पीछे के दरवाजे से होटल ले जाया गया और इस समस्या का निराकरण किया गया .

कई मुसीबतों के बावजूद इनका मिलना तय था और दोनों ने अप्रैल 2010 को निकाह कर लिया और एक पवित्र बंधन में बंध गए .

ये भी पढ़े   –   आखिर कौन है सना जावेद जो शोएब मलिक की नयी मेहबूबा है जिसके चलते शोएब ने छोड़ा भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को ?

सानिया का अफेयर

सोहराब मिर्ज़ा –
सानिया और सोहराब बचपन के दोस्त थे, फिर उनका रिश्ता हुआ पर दोनों के रास्ते अलग होने के कारन उनका यह रिश्ता आगे नही बड़ा सानिया और सोहराब दोनों ने मिल कर इस बात का फैसला किया, ऐसे कि वे एक दुसरे के लिए नही बने है और अलग होने का निर्णय लिया.

शहीद कपूर –
सानिया मिर्ज़ा और शहीद के रिश्ते के बारे में कई बातें कही जाती है. सानिया ने करन जौहर के साथ एक टीवी शो कॉफी विथ करन में शाहीद कपूर के बारे में सवाल किये जाने पर, कुछ अटपटे जवाब दिए. इनके बारे में  अफवाहे है कि इनका रिश्ता बहुत कम समय के लिए था.

सानिया का करियर ( Sania Mirza career) :

Sania Mirza Career: Sania Mirza ends career with first round defeat in Dubai - The Economic Times
सानिया मिर्ज़ा – फोटो : सोशल मीडिया

सानिया एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, और ये भारत देश की नम्बर वन टेनिस खिलाडी रह चुकी है. इन्होंने अपने करीयर के सफ़र में 6 ग्रेंड स्लैम हासिल किए है, ये एकल और युगल दोनों में ही पहले स्थान पर रह चुकी है. सानिया का टेनिस करियर इस प्रकार से रहा :

  • इन्होने 6 वर्ष की उम्र से ही टेनिस का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था, शुरुआत में इन्हें इनके पिता के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था
    सानिया ने टेनिस के लिए देश विदेश से प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपनी कला को आगे पहुचाया . सानिया के टेनिस प्रशिक्षण के पहले शिक्षक “ महेश भूपति ” है . इन्होंने अपने खेल से कई ख़िताब जीते और देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया .
  • इन्होंने ने साल 1999 में जकार्ता में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला और भारत का प्रतिनिधित्व किया.
  • 2003 में विंबलडन चैम्पियनशिप गर्ल्स डबल्स ख़िताब जीता और 2003 में यू एस ओपन गर्ल्स डबल्स के सेमीफायनल में शामिल हुई .
  • 2002 में एशियाई खेलो में मिक्स युगल स्पर्धा में लिन्डर पेस के साथ कस्य पदक जितने में मदद की .
  • इसके बाद साल 2003 में इनकी सफलता कम नहीं हुई और इन्होंने एफ्रो – एशियाई खेलो में चार स्वर्ण पदक जीते. इसके तुरंत बाद साल 2004 में इन्होने 6 आईटीएफ एकल ख़िताब जीते .
  • 2005 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जाने के बाद , इन्होने पहले और दुसरे राउंड में पेट्रो मंडूला और सिंडी वाटसन को हराया .
  • 2005 में सानिया टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे राउंड में पहुच कर टेनिस की दुनिया में अपने नाम का इतिहास बना दिया.
  • 2006 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हुबर के साथ युगल ख़िताब जीता . इसके बाद इन्होंने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में खेला, लेकिन मार्टिना हिंगिस से हार गई .
  • एशियाई खेलो में मिश्रित युगल में गोल्ड पदक जीता और महिला एकल और टीम में रजत पदक जीता .
  • 2007 इनके करियर का गोल्डन टाइम साबित हुआ . इन्होने एकल रेंकिंग में विश्व में 27 वे नम्बर पर अपनी जगह बनाई . 2007 में इन्होने 4 युगल ख़िताब जीते.
  • इसके बाद इन्होंने पेस के साथ एशियाई खेलो में भाग लिया और कास्य पदक जीता. इसके बाद इन्होंने 13 वर्षीय रुसी प्लेयर एलिसा क्लेबनोवा के साथ युगल जूनियर टूर्नामेंट में ग्रेड स्लैम का ख़िताब जीता. सानिया अब तक 21 आईटीएफ खिताब प्राप्त कर चुकी है.
  • 2008 में इन्हें कलाई में चोट लग जाने के कारण समस्या का सामना करना पढ़ा, इस कारण वे खेलने में असमर्थ थी . उन्हें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट से बाहर होना पढ़ा . और इन्हे बीजिंग ओलंपिक से भी बाहर होना पढ़ा . इसके बाद 2009 में इन्होने फिर से वापसी कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महेश भूपति के साथ मिक्स्ड डबल में पहला ग्रेंड स्लैम जीता .
  • 2011 में एकल स्पर्धा में ख़राब खेलने के कारण ये पहले दौर से बाहर हो गई, तो इन्होने युगल स्पर्धा में अधिक ध्यान दिया और 2011 में ही अपनी साथी एलिना वेसनिना के साथ फ्रेंच ओपन में फाईनल में पहुची .
  • 2013 में सानिया और मैटेक – सैंड्स ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप जीती, लेकिन इन्हें ग्रैंड स्लैम नही मिला. फिर इन्होने दुसरे साथी कारा ब्लैक के साथ खेलना शुरू किया और इनकी इस जोड़ी ने स्पर्धा में अपनी जगह बनाई .
  • सानिया और कारा ने 2014 में यू एस ओपन के सेमीफायनल में पहुचे और ब्रूनो सोरेस के साथ मिश्रित युगल ख़िताब जीता . 2014 में ही इन्हें इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग में भाग लिया और इस लीग में विजय प्राप्त की .
  • सानिया ने 2015 में चीनी खिलाडी हसीह सु – वेई के साथ मिलकर और फिर बेथानी मैटेक सैंड्स के साथ मिलकर काम किया . मार्टिना हिंगिस के साथ इनकी साझेदारी एक सफल निर्णय साबित हुई और इस जोड़ी ने इन्डियन वेल्स और 2015 मियामी ओपन में जीत को अपने नाम कर लिया.
  • 2015 में सानिया ने हिंगिस के साथ सीधे सेट में विजय प्राप्त की और महिला युगल में पहली ग्रेंड स्लैम जीत प्राप्त की . 2016 में भी सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रलियाई ओपन महिला युगल चैंपियनशिप में जीत हासिल की, लेकिन 2017 में इन्हें हार का सामना करना पढ़ा.
  • 2018 में घुटने में चोट लगने के कारण ये आस्ट्रेलियाई ओपन में शामिल होने में असमर्थ रही.

सानिया मिर्ज़ा की पसंद और नापसंद ( Saniya Mirza Likes and Dislikes) :

इनके कई फेन है और अपने पसंदीदा प्लेयर की पसंद और नापसंद जानने की उत्सुकता हर फेन में होती है, यहाँ सानिया की पसंद के बारे में जानकारी दी गई है .

खाना (Food) हैदराबादी बिरयानी
एक्टर (Actor) सलमान खान, अर्जुन रामपाल, अक्षय कुमार
एक्ट्रेस (Actress) काजोल, करीना कपूर
फिल्म (Film) कभी ख़ुशी कभी गम, क़यामत से कायामत तक, फूल और काटें, मोहरा, मैंने प्यार किया, कुछ कुछ होता है
खेल (Sport) टेनिस
परफ्यूम (Perfume) पर्पललाइट , डोल्से
जगह (Destination) लन्दन, पेरिस, थाईलैंड
गाने (Songs)  रैप और हिंदी
ड्रेस (Dress)  सलवार और जीन्स
कलर्स (Colors)  ब्लैक , रेड और ब्लू
स्ट्रेंग्थ (Strength)  ग्राउंड स्ट्रोक
फेवरएट प्लेयर  स्टेफी ग्रेफ
लाइक (Like) घर रहना, नेट सर्व करना, मूवी देखना

सानिया मिर्ज़ा की उपलब्धियाँ

2003 टाइटल – विम्बेलडन चैंपियनशिप गर्ल्स डबल्स, रशिया की एलिसा क्लेयबनोवा के साथ
 2004 एशिया टेनिस चैम्पियनशिप में रनरअप
2005 पहली महिला खिलाडी जो कि यू एस ओपन में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चोथे राउंड में पहुची थी , 2005 में ये ऑस्ट्रेलिया    ओपन के तीसरे राउंड में पहुची , 2005 में ही ये पहली महिला थी जिन्होंने WTA सिंगल टाइटल प्राप्त किया
2006 दोहा एशिया गेम में इन्होने महिला कि एक मात्र श्रेणी में सिल्वर मैडल जीता . और मिक्स्ड डबल केटेगरी में लीएंडर पेस  के साथ खेल कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया
2006 भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड का सम्मान प्राप्त हुआ
2007 यू एस ओपन में महेश भूपति के साथ मिक्स्ड डबल्स क्वार्टरफाइनल के तीसरे राउंड में पहुची
2008 इन्हें चेन्नई के एम जी आर एजुकेशन और रिसर्च इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी द्वारा डाक्टर ऑफ़ लैटर की डिग्री से सम्मानित किया गया . 2008 में ही ये होबार्ट के क्वार्टरफाइनल में नम्बर 6 में पहुची . ऑस्ट्रेलिया ओपन में तीसरे राउंड में पहुची , इसके साथ ऑस्टेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल में अपने पार्टनर महेश भूपति के साथ रनर अप रही
2009 ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल में महेश भूपति के साथ फर्स्ट ग्रैंड स्लैम का टाइटल प्राप्त हुआ , इसके बाद वे बैंकाक के पट्टाया में महिला ओपन टूर्नामेंट में पहुची
2004 इन्डियन गवर्नमेंट के द्वारा “ अर्जुन अवार्ड ”से सम्मानित किया गया
2014 तेलंगाना सरकार ने राज्य की ब्रांड एम्बेसीडर के लिए चुना
2015 राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड
2016 रिपब्लिक ऑफ़ इंडिया द्वारा तीसरा उच्च नागरिक सम्मान “ पदम् भूषण ” प्राप्त हुआ
2015 स्विस टेनिस प्लेयर मर्थिंगा हिंगिस के साथ खेल कर विम्बेलडन चैंपियनशिप जीती

इसके आलावा इन्हें विभिन्न खेलों में 2 गोल्ड , 3 सिल्वर और 3 ब्रोंज मेडल्स प्राप्त हुए है ये क्रमशः 2002 , 2006 , 2010 और 2014 में प्राप्त हुए है. इसके आलावा इन्होंने 2010 के कॉमन वेल्थ गेम में सिल्वर मैडल महिला सिंगल में और ब्रोंज मैडल महिला डबल्स में प्राप्त किए .

सानिया की नेट वर्थ (Sania Net Worth):

सानिया ने WTA Tour से $6,963,060 की कमाई की है. सानिया के पास हैदरबाद में 13 करोड़ का आलीशान घर है। इसके अलावा उनके पास दुबई में भी एक बड़ा बंगला है. सानिया की कुल सालाना आय खेल से 6 करोड़ है और जबकि 50 लाख वो अन्य स्रोतों से कमाती है. सानिया की 2023 तक में कुल नेट वर्थ 26 मिलियन डॉलर है जो रूपए में करीब 210 करोड़ होते है।

कार कलेक्शन(Car Collection):  सानिया मिर्ज़ा गाड़ियों की बहुत शौक़ीन है। उनके पास कई ब्रांड की कारे है जैसे Range Rover, Mercedes Benz, Audi, and BMW जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ से ज्यादा है।
ब्रांड प्रमोशन(Brand Endorsements): सानिया की पॉपुलैरिटी ब्रांड फील्ड में भी है। वह तरह-तरह के ब्रांड को प्रमोट करती है जैसे Nike, Adidas, Sprite, and Bond or Band.

सानिया से जुड़े कुछ विवाद ( Controversy ):

saniya mirza
सानिया मिर्ज़ा – फोटो : सोशल मीडिया

सानिया मिर्ज़ा अपने जीवन के सफ़र में कई विवादों से घिरी रही है . जब से वे टेनिस स्टार बनी है और लाइम लाइट में आई है उन्हें कई समस्याओ और विवादों का सामना करना पढ़ा है .

राशन कार्ड से विवाद –
ये एक बहुत बड़ी विवादित बात थी कि सानिया की फोटोग्राफ एक सफ़ेद राशन कार्ड पर थी , जो परिवार को सामाजिक सुरक्षा फायदे , हेल्थ बेनिफिट , हेल्थ इन्शुरन्स , उच्च सबसिडी और चावल केवल 2 रूपये किलोग्राम पर उपलब्ध कराती है.

सोहराब से सगाई –

सानिया और सोहराब बचपन से एक दुसरे को जानते थे . इनकी सगाई हुई और फिर टूट गई इस बात के लिए सानिया का कहना था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त है हम शादी नही कर सकते है परन्तु यह एक विवाद का विषय बना.

धमकी भरे फोन काल –
2008 में एक 28 वर्षीय सिविल इंजिनियरिंग के विद्यार्थी मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार किया गया , वह सानिया को फोन पर धमकी दे रहा था, कि वो अपनी सगाई सोहराब मिर्ज़ा के साथ तोड़ दे . अशरफ ने सानिया के घर बंजारा हिल्स में जाकर भी बहुत हंगामा किया , सानिया के पिता से इस सगाई को तोड़ने की धमकी दी , उसका कहना था कि वो सानिया से प्रेम करता है इसलिए वे इस रिश्ते को तोड़ दे.

शोर्ट स्कर्ट –
सानिया मुस्लिम धर्म से है और मुस्लिम में पर्दा प्रथा को मान्यता दी जाती है , इसलिए कुछ मुस्लिम धर्म के संगठन के द्वारा उनके टेनिस खेलते समय पहने जाने वाले शोर्ट स्कर्ट पर आपत्ति जताई. मुस्लिम समुदाय के लोगों का मानना था , कि टेनिस की जो पोशाक है वह मुस्लिम धर्म के दायरे में नही आती है . फिर जमीअत–उलेमा–इ–हिन्द ने इस बात की पुष्ठी की  कि वे किसी को भी खेलने पर इस तरह प्रतिबंध नही लगा सकते.

राष्ट्रीय ध्वज अपमान –
2008 में एक समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर पैर रखने के कारण उन पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सेक्शन 2 के तहत प्रिवेंशन ऑफ़ इन्सल्ट एक्ट 1971 में केस दर्ज किया गया .

पाकिस्तान की बहु –
पाकिस्तान में शादी के बाद सानिया के भारत का स्थानीय नागरिक होने के सवाल पर भी काफी विवाद छिड गए. तेलंगाना के एक राजनेता के इन्हें राज्यसभा में ही पाकिस्तानी बहु करार दिया यह विवाद कई दिनों तक चलता रहा.

सानिया मिर्ज़ा का संन्यास

जनवरी 2022 में सानिया मिर्ज़ा ने ऐलान किया है की वो जल्द ही सन्यास लेकर खेल को अलविदा कहने वाली है 2022 में खेला जाने वाला मैच उनका अंतिम मैच होगा।

 

ये भी पढ़े   – 

आखिर कौन है सना जावेद जो शोएब मलिक की नयी मेहबूबा है जिसके चलते शोएब ने छोड़ा भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को ?

मार्नुस लाबुसेन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक उपलब्धियाँ

मोहम्मद शमी ने आखिर क्यों कहा की जय श्री राम से दिक्कत है…….। किस पर कसा है तंज ; पाकिस्तान को लेकर क्या कहा ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top