SRH vs RCB : SRH vs RCB Dream 11 Prediction ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

SRH vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 41वां मुकाबला  RCB और SRH के बीच 25 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को चुनौती पेश करेंगे. RCB मौजूदा सीजन में दूसरी बार हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो हैदराबाद ने बैंगलोर को 25 रनों से हराया था। दिलचस्प बात ये है की उस मैच में रिकॉर्ड 549 रन बने थे।

इस मौके पर हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम11 टीम ( SRH vs RCB Dream 11 Prediction Match 41st), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

RCB vs SRH Dream11 Prediction Today Match 30: Playing XI, IPL 2024 Fantasy  Cricket Tips, Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad Dream11  Team, Weather and Pitch Report, Injury and Team News
SRH vs RCB – फोटो : सोशल मीडिया

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( SRH vs RCB Dream 11 Prediction Match 41st )

विकेट-कीपर  :  हेनरिक क्लासेन ( Henriech Klassen ), दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik ).
बल्लेबाज  :  विराट कोहली  ( Virat Kohli ), ट्रैविस हेड ( Travis Head ), फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis ), अभिषेक शर्मा          ( Abhishek Sharma ).
ऑलराउंडर  :  एडेन मारक्रम ( Aiden Markram ), विल जैक्स ( Will Jacks ), के नितेश रेड्डी ( K Nitesh Reddy ).
गेंदबाज  :  पैट कमिंस ( Pat Cummins ), भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar ).

कप्तान  :  Option 1 : हेनरिक क्लासेन ( Henriech Klassen )  |  उपकप्तान: एडेन मारक्रम ( Aiden Markram )
कप्तान  :  Option 2 :  ट्रैविस हेड ( Travis Head )  |  उपकप्तान: विराट कोहली  ( Virat Kohli ).

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट ( SRH vs RCB Pitch Report )

हैदराबाद और बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। हैदराबाद के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। मुंबई के खिलाफ हैदराबाद के खिलाड़ियों ने 277 रन कूट डाले थे। वहीं, मुंबई ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन बनाए थे।

गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर रनों पर अंकुश लगाना काफी मुश्किल काम होता है। हालांकि, पिच से स्पिनर्स को जरूर थोड़ी बहुत मदद मिलती है और बाउंड्री बड़ी होने का फायदा भी स्पिन गेंदबाज उठा पाते हैं। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में टॉस अहम रोल अदा करेगा। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें मैच जीतने की कोशिश करेंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स संभावित प्लेइंग 11 ( RCB vs SRH Probable Playing 11 )

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 ( Sunrisers Hyderabad Probable Playing 11) 
1. अभिषेक शर्मा, 2. ट्रैविस हेड, 3. एडेन मार्कराम, 4. नितीश कुमार रेड्डी, 5. अब्दुल समद , 6. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 7.शाहबाज़ अहमद , 8.पैट कमिंस (सी), 9. भुवनेश्वर कुमार, 10.मयंक मार्कण्डे, 11. टी नटराजन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 ( Royal Challengers Banglore Probable Playing 11 ) 
1.फाफ डु प्लेसिस (सी), 2. विराट कोहली, 3. विल जैक, 4. रजत पाटीदार, 5. कैमरून ग्रीन, 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7. महिपाल लोमरोर , 8. करन शर्मा, 9.लौकी फेर्गुसन, 10.यश दयाल, 11.मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़े  –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top