स्मृति मंधाना का परिवार (Smriti Mandhana Family):
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। मुंबई में जन्मी स्मृति सिर्फ दो साल ही वहां रही। उसके बाद उनका पूरा परिवार महाराष्ट के सांगली के माधवनगर चला गया था, जहां उनका बचपन बीता। स्मृति के पिता श्रीनिवास पेशे से केमिकल डिस्ट्रीब्यूटर थे, जबकि मां स्मिता गृहिणी थी। मंधना की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन सांगली, महाराष्ट्र से ही की है। स्मृति ने चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की। स्मृति मारवाड़ी समुदाय से सम्बन्ध रखती है. स्मृति का एक भाई भी है जिसका नाम श्रवण मंधाना है।
स्मृति मंधाना का जीवन परिचय (Smriti Mandhana Biography)
पूरा नाम (Full Name) | स्मृति श्रीनिवास मंधाना |
निक नाम (Nick Name) | स्मृति |
जन्म तारीख (Birth Date) | 18 जुलाई सन 1996 |
उम्र (Age) | 27 |
जन्म स्थान (Birth Place) | महाराष्ट्र |
शिक्षा (Education) | चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन सांगली, महाराष्ट्र |
जर्सी नंबर (Jersey No.) | 18 |
कार्य (Profession) | क्रिकेट |
माता (Mother) | स्मिता मंधाना |
पिता (Father) | श्रीनिवास मंधाना |
भाई (Brother) | श्रवण मंधाना |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Caste) | मारवाड़ी |
लम्बाई (Height) | 5 ft 4 inch |
वजन (Weight) | 52 kg |
चेहरा का रंग (Face colour) | गोरा |
भाई को देखकर पैदा हुआ क्रिकेट का जुनून
दरअसल, स्मृति ने क्रिकेट का खेल अपने भाई श्रवण से सीखा। दो साल की उम्र में स्मृति ने बड़े भाई श्रवण को देखकर इस खेल के प्रति रुचि दिखाई थी। दोनों भाई-बहन के बीच पूरे 4 साल का अंतर है। स्मृति के भाई एक बैंकर बनने से पहले महाराष्ट्र अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। हालांकि, वह इस खेल को जारी नहीं रख पाए, लेकिन उन्हें देखकर स्मृति की किस्मत चमक गई और उन्होंने क्रिकेटर बनने की ठानी। खास बात ये थी कि दोनों भाई-बहन बाएं हाथ के है, लेकिन बल्लेबाजी दाएं हाथ से करते है।
स्मृति मंधाना का प्रारंभिक जीवन (Smriti Mandhana Early Life)
महज़ दो वर्ष की छोटी आयु में स्मृति अपने परिवार के साथ माधवनगर, सांगली, महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गई थीं। स्मृति की स्कूली शिक्षा सांगली में ही पूरी हुई। स्मृति की क्रिकेट में रुचि होने की एक वजह उनके पिता और भाई भी थे। उनके पिता और भाई दोनो ही डिस्ट्रिक्ट लेवल के खिलाड़ी रह चुके थे। स्मृति के भाई श्रवण ने महाराष्ट्र के लिए अंडर 16 टूर्नामेंट भी खेला है। इनकी मां स्मिता ने भी स्मृति की काफी मदद की। बचपन से ही वो स्मृति के खान पान, कपड़े, ट्रेनिंग आदि का पूरा ध्यान रखा करती थीं।
स्मृति मंधाना डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Domestic Cricket Career)
स्मृति ने महज नौ वर्ष की आयु से ही अपने क्रिकेट के करियर की शुरुआत की थी। इस दिशा में उनको पहली महत्वपूर्ण सफलता तब मिली जब अंडर 15 में इनका चुनाव हुआ। इसके बाद स्मृति ने कभी मुड़ कर नहीं देखा। करियर में एक बेहतरीन मोड़ तब आया जब स्मृति को महाराष्ट्र की अंडर 19 की ओर से खेलने का मौका मिला। घरेलू क्रिकेट में शुरू से ही स्मृति का प्रदर्शन शानदार रहा। 2013 स्मृति के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष था क्योंकि इसी वर्ष उन्होंने महाराष्ट्र और गुजरात के बीच हो रहे मैच में सिर्फ 154 गेंदों में 224 रन बनाया था। अपने इस शानदार प्रदर्शन के कारण स्मृति अखबार की सुर्खियों में छा गई थीं।
इस प्रकार स्मृति को देश की पहली महिला क्रिकेटर बनने का गौरव प्राप्त हुआ जिन्होंने किसी एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाया हो। इसके बाद भी स्मृति का बेहतरीन खेल जारी रहा।साल 2016 भी स्मृति के कैरियर का एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा जब उन्होंने विमेन चैलेंज ट्रॉफी में तीन अर्धशतक बनाकर अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल मिलाकर 194 रन बनाए थे जिसके कारण वो इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ स्कोरर साबित हुईं।
स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Career)
बता दें कि स्मृति मंधाना ने 5 अप्रैल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 17 साल की उम्र में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। इस मैच में वह मात्र 1 रन बना सकी थी, लेकिन वो कहते है ना कि मजिंल तक पहुंचने के लिए मुश्किल का सामना करना ही पड़ता है। ऐसा ही कुछ मंधाना के साथ भी हुआ।इसके बाद 10 अप्रैल 2013 को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही वनडे में डेब्यू किया। इस मैच में वह 25 रन बना सकी।
फिर एक साल बाद 13 अगस्त 2014 में मंधाना को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। स्मृति ने अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है। वहीं, 82 वनडे में 5 शतक और 26 अर्धशतक के साथ मंधना 3242 रन बना चुकी हैं।स्मृति का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर उनके डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर से भी अधिक रोचक है। उनके इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्मस्ले पार्क में हुई थी। इस मैच की दोनो इनिंग्स को मिला कर उन्होंने कुल 73 रन बनाए थे और इस तरह अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।
साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था। उन्हीं 109 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। इसके बाद स्मृति एक मात्र भारतीय खिलाड़ी बनी जिन्हे 2016 आईसीसी ने महिला टीम के नामों में जगह दी थी।स्मृति की कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों में एक उपलब्धि ये भी है कि वो 2017 वर्ल्ड कप में उस महिला टीम की सदस्या थी जिसने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी। इसके साथ साथ स्मृति ने अंतर्राष्ट्रीय टी20, 2019 में चौबीस गेंदों पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध सबसे तेज अर्धशतक लगा कर रिकॉर्ड बनाया था। स्मृति ने टी20 क्रिकेट में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने 128 मैचों में 3104 रन बनाये है जिसमे 23 अर्धशतक शामिल है।
स्मृति मंधाना को मिले पुरस्कार (Smriti Mandhana Award)
- स्मृति को वर्ष 2019 में आईसीसी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था।
- स्मृति को वर्ष 2019 में ही आईसीसी विमेन ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर के साइकिल से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- वर्ष 2018 में बीसीसीआई ने उन्हें बेस्ट विमेन इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवार्ड दिया था।
- भारत सरकार द्वारा उन्हें 2019 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
स्मृति मंधाना के बेमिसाल रिकॉर्ड (Smriti Mandhana Achievements)
- महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन (84 मैच) बनाने वाली 9वीं महिला खिलाड़ी।
- विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक (22) जड़ने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी।
- वनडे क्रिकेट में किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली छठी खिलाड़ी।
- टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए साझेदारी (शेफाली-स्मृति- 167 रन) करने वाली चौथी महिला खिलाड़ी।
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 90 रन बनाने दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी।
- वनडे में एक सीरीज में सबसे ज्यादा (2) शतक जड़ने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी।
- सबसे कम (39) डक पर आउट होने वाली दुनिया की पांचवीं महिला खिलाड़ी।
- वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली तीसरी खिलाड़ी (184 रन)।
स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड (Smriti Mandhana Boyfriend)
स्मृति मंधाना ने कभी भी अपौचारिक तौर पर अपने निजी रिश्तों के बारे में नहीं कहा है लेकिन मीडिया में आय दिन उनके और एक लड़के के बारे में खबरें चलती रहती है। खुद स्मृति ने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक दूसरे को लाइक और कमेंट भी किया है जिससे इनके अफवाओ को सही साबित करता है। ये और कोई दूसरा लड़का नहीं बल्कि फेमस सिंगर पलक मुच्छल का भाई पलाश मुच्छल है जो खुद भी एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर है। स्मृति की टीम आरसीबी ने अभी WPL ट्रॉफी जीती थी तब वहाँ पलाश आये थे और उनसे गले मिलकर बधाई दी।
राहुल द्रविड़ से है खास नाता
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का स्मृति मंधाना के जीवन में काई अहम रोल रहा। ये रोल कोई टिप्स देने में नहीं, बल्कि उनके बैट का रहा। साल 2013 में जब स्मृति ने अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुजरात के खिलाफ 224 रन की पारी खेली थी, तो उस दौरान जिस बैट से रनों का अंबार देखने को मिला था, वह किसी और का नहीं बल्कि द्रविड़ का ही था।
दरअसल, इस मैच से पहले जब स्मृति के भाई को द्रविड़ से मिलने का मौका मिला था तो उन्होंने अपनी बहन के लिए द्रविड़ से एक बैट मांगा था और राहुल ने अपनी किट में से एक बैट उन्हें गिफ्ट कर दिया था। इस बैट पर उन्होंने अपना ऑटोग्रॉफ भी दिया था। इस बैट के साथ ही स्मृति ने अंडर-10 में गुजरात के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा।
नेशनल क्रश की फिटनेस का राज (Smriti Mandhana Fitness)
सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि स्मृति मंधाना फैंस के दिलों पर राज करती है। उन्हें हमेशा सादगी भरे अंदाज में देखा जाता है। वह ज्यादा मेकअप नहीं यूज करती है। एक इंटरव्यू में स्मृति ने इस बारे में बताया था कि उन्हें मेकअप करना पसंद नहीं है। फिट रहने के लिए स्मृति रोजाना अंडे और प्रोटीन शेक पीती है। एक भी दिन वह जिम मिस नहीं करती ये उनकी खूबसूरत चेहरे का राज है।
कितनी है स्मृति मंधाना की नेटवर्थ? (Smriti Mandhana Net Worth)
Smriti Mandhana’s Net Worth | $4 Million |
Net Worth In Indian Rupees | Rs 33 Crore + |
BCCI Annual Contract | Rs 50 lakh per year |
RCB WPL Salary | Rs 3.4 crore per season |
Test match fee | Rs 15 Lakh per match |
ODI match fee | Rs 6 Lakh per match |
T20 match fee | Rs 3 Lakh per match |
FAQs :
Q : स्मृति मंधाना का जन्म कहां हुआ था?
Ans : महाराष्ट्र के संगरौली में।
Q : स्मृति मंधाना किस राज्य से बिलॉन्ग करती हैं ?
Ans : महाराष्ट्र।
Q : स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत कब की?
Ans : 2014
Q : स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरस्कार कब मिला?
Ans : 2019
Q : स्मृति मंधाना ने क्रिकेट खेलना कब शुरू किया था?
Ans : नौ वर्ष की आयु से।
ये भी पढ़े –
मार्नुस लाबुसेन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक उपलब्धियाँ