SG Cricket Bat : क्रिकेट भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों (Sports) में से एक है और यहां इसका क्रेज धर्म की तरह है। यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमारे देश में क्रिकेट का खेल गली-मोहल्लों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है और विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, आंजिक्य रहाणे, सुर्य कुमार यादव, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, के.एल. राहुल, युवराज सिंह जैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ जैक कैलिश, हाशिम अमला, एबी डिबीलियर्स और डेविड मिलर जैसे विदेशी खिलाड़ियों की दिवानगी सर चढ़कर बोलती है और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोविंग है।
यूं तो भारत में बहुत सारी कंपनिया क्रिकेट बैट का निर्माण करती हैं, लेकिन यहां पर केवल SG ब्रांड की Bat के बारे में जानकारी दे रहे है, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पसंद करते हैं। अगर आप क्रिकेटर हैं या फिर उसके गुर सीख रहे हैं? या आपका बच्चा क्रिकेटर है और वह इंडीविजुअल रूप या फिर एकेडमी में क्रिकेट Sport का प्रशिक्षण ले रहा है तो निश्चित तौर पर आपके बच्चे के लिए Cricket Bat जैसे Cricket Accessories की जरूरत होती है। यहां पर आपको हम SG क्रिकेट बैट के बारे में जानकारी दी जा रही है।
SG क्रिकेट बैट (SG Cricket Bat)
SG प्लेयर क्रिकेट बैट बनाने वाली कंपनी भी एक भारतीय कंपनी है, जिसका पूरा नाम संसपेरिल्स ग्रीनलैंड्स (Sanspareils Greenlands) है और यह मुख्य रूप से क्रिकेट बैट, बॉल्स, सेफ्टी इक्वीपमेंट और किट बैग आदि का निर्माण करती है। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद क्रिकेट उपकरण कंपनियों में से एक है और इसकी स्थापना 1931 में दो भाई केदार नाथ आनंद और द्वारका नाथ आनंद ने मिलकर की थी।
कौन से खिलाडी SG बैट का इस्तेमाल कर चुके है ?
राहुल के पहले इस ब्रांड के बल्ले का इस्तेमाल सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग कर चुके हैं, जबकि वर्तमान में हार्दिक पांड्या के साथ साथ रिशभ पंत भी करते देखे गए है।
कौन है SG बैट का ब्रांड एम्बेसडर ?
आपको जानकार हैरानी होगी कि ये खिलाड़ी जिस Cricket BAT से खेलते हैं या जिन कंपनी का प्रचार करते हैं, उसके उन्हें पैसे मिलते हैं। दरअसल खिलाड़ी की कमाई का जरिया केवल क्रिकेट की फीस ही नहीं होती है, बल्कि बैट स्पॉन्सरशिप भी पैसे कमाने के प्रमुख तरीकों में से एक है। कई कंपनियां क्रिकेटरों को सिर्फ उनके नाम का लेबल बल्ले पर लगाने के लिए भुगतान करती हैं।
हम इस लेख में आपको उन्हीं क्रिकेट बैट ब्रांड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ये खिलाड़ी इस्तेमाल करते हैं या इन कंपनियों के Brand Ambassador हैं।वर्तमान में केएल राहुल एसजी ब्रांड के ब्रांएंबेसडर हैं और कई सालों से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वे अपने शानदार शॉट खेलने के लिए इंग्लिश विलो हार्ड प्रेस्ड क्रिकेट बैट का इस्तेमाल करते हैं और इसे एडजस्टेबल कैरी स्ट्रैप्स से लेपित किया गया है।
कितना वजन है SG बैट का ?
यह शॉर्ट हैंडल वाला शानदार क्रिकेट बैट है और आपके हाथ में अच्छी तरह से फिट होगा। इसे लेदर बॉल के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको शानदार प्रिंट मिल रहे हैं। इसके स्ट्रोक के बेहतर बनाने के लिए नॉकिंग की जरूरत होती है। इस Bat For Cricket का वजन 1170 से 1220 ग्राम है। यह मीडियम स्पाइन प्रोफाइल वाला बैट है।
कितना दाम SG बैट का है ?
SG बैट की कीमत 500 रूपए से लेकर 2 लाख तक की है। यह बैट 70 के दशक से इस्तेमाल हो रहा है। इस बैट में हैवी मटेरियल से बना होता है जो इसको महंगा बनाता है।
SG क्रिकेट बैट किस चीज़ से बना है ?
यह शॉर्ट हैंडल वाला शानदारलेदर बॉल क्रिकेट का बैट है। इसे हर तरह की बॉल के साथ मैच खलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह SG कंपनी का Cricket Bat शानदार कश्मीर विलो से बना हुआ है। इसे शॉट खेलते मैक्सिमम स्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इस बल्ले पर आपको ग्रेन बैट टेप मिल रहा है।
ये भी पढ़े –
- पत्नी ने दिया धोखा, बचपन के दोस्त ने की गद्दारी; सुसाइड करने की सोची। 39 साल की उम्र में वाह-वाही लूटने वाले दिनेश कार्तिक की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है
- एक ट्रॉफी की 20 टीमें दावेदार, मोबाइल-टीवी पर फ्री में ऐसे देख सकते हैं मैच
- क्या सौरव गांगुली नहीं चाहते की गौतम गंभीर भारतीय टीम का हेड कोच बने ? ट्विटर के जरिये BCCI को दी हिदायत।