Sarah Taylor : बेखौफ बैटिंग, बिंदास लाइफ, तेज तर्रार विकेटकीपर और मनमौजी… हम यहां बात कर रहे हैं इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर की। 20 मई 1989 यानी 31वां जन्मदिन मना रही सारा करियर में टॉप पर थीं तो अचानक ही संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। वजह थी तनाव।सारा भारत में तब पहली बार चर्चा में आई जब 2014 में उनकी साथी डेनियल वॉट ने विराट कोहली को प्रपोज किया था और सारा ने उन्हें ट्रोल कर दिया था.
टेलर ने सितंबर 2019 में तनाव को वजह बताते हुए संन्यास ले लिया। उन्होंने कहा था, ‘मेरा 2006 में सपना सच हुआ और मैंने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ जो हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है। यह मेरे और मेरे स्वास्थ्य के लिहाज से संन्यास लेने का सही समय है लेकिन मैंने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए हर पल का आनंद लिया। मेरा समर्थन करने के लिए सभी का आभार।’
कैसा रहा है सारा का अंतराष्ट्रीय करियर
सारा टेलर साल 2017 में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा थीं. अपने करियर में सारा टेलर ने 6533 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। सभी तीनों प्रारूप में उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 232 शिकार किए जो कि रेकॉर्ड है। 126 वनडे में 4056 रन, 90 टी-20 में 2177 रन और 10 टेस्ट में 300 रन उनके नाम हैं। सारा ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को 50 ओवर के दो-दो वर्ल्ड कप (2009 और 2017) जिताने में अपनी भूमिका निभाई है.
इसके अलावा इंग्लैंड ने 2009 में ही टी20 विश्व कप भी अपने नाम किया था, सारा उस टीम का भी हिस्सा थीं. वह तीन बार ICC टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.सारा टेलर ऑस्ट्रेलिया में पुरुषों के ए-ग्रेड क्रिकेट मैच में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। सारा ने 2015 में दो दिवसीय ए ग्रेड मैच खेला और ऐसा करने वाली वह विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनी। सारा ऑस्ट्रेलिया में पोर्ट ऐडलेड के खिलाफ नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की तरफ से मैदान में उतरीं।
सारा ने कबूल किया की वो लेस्बियन है
सारा टेलर ने हाल ही में कबूला था कि वह लेस्बियन हैं. सारा ने ट्विटर पर अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर करते हुए ट्रोलर्स की बोलती भी बंद कर दी थी. सारा ने लिखा था, ”हां, मैं एक लेस्बियन हूं, और बहुत लंबे समय से हूं. नहीं, यह कोई च्वॉइस नहीं है. मैं प्यार में हूं और खुश हूं, यही मायने रखता है. हर परिवार अलग होता है… वह कैसे काम करता है और कैसा दिखता है. फैसला सुनाने से पहले खुद को शिक्षित करें. बच्चे को प्यार और सहारा मिलेगा.”
पार्टनर की प्रेग्नेंसी पर दिया ट्रोलर्स को जवाब
सारा टेलर ने उनकी महिला पार्टनर के प्रेंग्नेट होने को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिनका जवाब देते हुए इंग्लिश क्रिकेटर ने लिखा था, ”खैर, मैंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि मुझे अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंसी की न्यूज का ऐलान करते हुए सवालों के भी जवाब देने पड़ेंगे. उम्मीद है कि मैं कुछ सवालों के जवाब दे पाऊंगी. आईवीएफ: एक अज्ञात व्यक्ति से दान किया गया स्पर्म, जो दूसरों को एक बहुत ही अनूठा अवसर देना चाहता है.”
सारा टेलर ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा था, ”हम सभी अलग-अलग मान्यताओं के साथ अलग-अलग तरह से पले-बढ़े हैं, मैं दूसरों के बारे में फैसला नहीं सुनाती. हालांकि मैं नफरत, उपहास और दुर्व्यवहार पर फैसला सुनाऊंगी. आप यहां के नहीं हैं. जब तक आप खुश हैं, तब तक जिसे आप चाहते हैं उससे प्यार करें. प्यार और समर्थन भेजने वाले सभी को धन्यवाद.”
स्टम्पिंग में धोनी को भी पछाड़ा है
सारा टेलर ने स्टम्पिंग के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ा हुआ है. सारा टेलर ने 90 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 स्टंपिंग की है, जबिक धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37 स्टंपिंग की हैं. सारा टेलर ने धोनी का यह खास रिकॉर्ड महज 29 साल की उम्र में ही तोड़ दिया था.
पुरुष टीम की पहली महिला कोच बनी
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी सारा टेलर अब काउंटी क्रिकेट में ससेक्स क्लब की पुरुष टीम को कोचिंग देती नजर आएंगी. सारा को ससेक्स ने पुरुष टीम की कोचिंग टीम में शामिल किया गया है. इस महिला क्रिकेटर को इंटरनेशनल लेवल पर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में गिना जाता है. टेलर काउंटी क्रिकेट में किसी पुरुष सीनियर टीम में स्पेशलिस्ट कोचिंग पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला होंगी.
पुरुष क्रिकेट इतिहास में यह संभवत: पहला मौका है, जब कोई इतने बड़े कद की महिला खिलाड़ी पुरुष टीम को कोचिंग देंगी. इस लिहाज से यह किसी दुर्लभ संयोग लेकिन स्वागत योग्य कदम है. इससे पहले भी हालांकि कुछ मौकों पर महिलाएं पुरुष टीमों से जुड़ी रही हैं, लेकिन सारा ऐसा करने वाली सबसे बड़ा नाम हैं. वह ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के विकेटकीपरों के साथ काम करेंगी.
न्यूड फोटोशूट को लेकर जमकर हुई आलोचना
सारा टेलर ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जो भी शख्स मुझे पहचानता है वो जानता होगा कि इस तरह का फोटोशूट मेरे कम्फर्ट जोन के बाहर की चीज है, लेकिन मैं इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए खुद पर गर्व महसूस करती हूं और मैं ‘विमन्स हेल्थ यूके’ मैगजीन की एहसानमंद रहूंगी कि उन्होंने मुझे इसके लिए इनवाइट किया.’
महिलाओं के मानसिक और शारीरिक सेहित को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए सारा टेलर के इस कदम की काफी तारीफ हुई थी, लेकिन कई लोगो ने ऐसे फोटोशूट को लेकर उनकी जमकर आलोचना की थी. गौरतलब है कि सारा अपनी जिंदगी में मानसिक परेशानी का सामना कर चुकी हैं, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने चिंताओं से बाहर निकलना सीख लिया है.
ये भी पढ़े –
- कौन है मेरी कॉम ? जो देश की पहली ओलिंपिक विजेता महिला बॉक्सर है, पिता से सुनने पड़ते थे ताने ;बेहद प्रेणादायक है इनकी कहानी
- भारत ने कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप ? देखें 2007 से लेकर 2023 तक के विजेताओं की लिस्ट
- रेसलर विनेश फोगाट की बड़ी कामयाबी, भारत को दिलाया पेरिस ओलंपिक का टिकट; बताया अगले चार महीने में क्या है बड़ी चुनौती