Sameer Rizvi : कौन है ये समीर रिज़वी ? जिसने अपने डेब्यू मैच में ही तहलका मचाकर धोनी को किया खुश, आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी है

Sameer Rizvi : IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को दूसरी जीत दर्ज की। सीएसके की इस जीत में तमाम खिलाड़ियों ने योगदान दिया। इनमें एक नाम समीर रिजवी का भी है, जिन्होंने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर जोरदार छक्का मारा। उन्होंने राशिद खान के खिलाफ मैदान पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की।

अब रिजवी के भाई सबूल ने इस बात का खुलासा किया है कि समीर ने परिवार से वादा किया था कि वह डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाएंगे। अपने डेब्यू मैच में ही राशिद खान को दो छक्के मारने के बाद हर जगह समीर रिजवी की चर्चा हो रही है।

CSK vs GT: Sameer Rizvi hits Rashid Khan for 2 sixes in sensational 1st over in IPL - India Today
समीर रिज़वी – फोटो : सोशल मीडिया

समीर रिजवी ने किया धोनी को खुश

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरते ही समीर रिजवी ने राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़ दिया। टी-20 फॉर्मेट में राशिद खान बेहद खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। राशिद खान की गेंद पर समीर रिजवी ने लॉग ऑन पर जोरदार छक्का लगाया। रिजवी के शॉट को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी खुश नजर आए। वहीं दूसरी तरफ 20 साल के रिजवी ने राशिद खान को हैरान करने का काम किया। राशिद खान के 19वें ओवर में समीर रिजवी ने दो छक्के जड़े।

कौन हैं समीर रिजवी ?

समीर रिजवी का जन्म साल 2003 में हुआ था. समीर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं. समीर की उम्र 20 साल है और इतनी कम उम्र में आईपीएल के ऑक्शन में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करना अपने आप में काफी बड़ी बात है. वह आईपीएल के ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे। बता दें रिजवी यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर चर्चा में आए थे.

किस वजह से समीर चर्चा में आए ?

समीर ने यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेला था. इस टूर्नामेंट के दौरान समीर ने 2 शतक लगाए थे और साथ ही एक अर्धशतक भी जड़ा था. इस टूर्नामेंट में समीर ने खूब चौके छक्के लगाए थे. जिस वजह से इस टूर्नामेंट के बाद समीर की खूब चर्चा हुई थी. इसी लीग के दौरान समीर ने सबसे तेज शतक बनाया था.

समीर में गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में शानदार 104 रन की पारी खेली थी. इस टूर्नामेंट में समीर ने 9 पारियों में 455 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट के अलावा रिजवी ने पुरुषों की अंडर-23 राज्य ए ट्रॉफी चैंपियनशिप में भी अपने खेल का प्रदर्शन किया था. इस दौरान समीर ने उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तानी की और साथ ही टीम अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

IPL 2024 के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने समीर 

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि आईपीएल के ऑक्शन के दौरान टीम के मालिक बेस्ट क्रिकेटर्स को अपने लिए चुनते हैं. ऐसे में समीर रिजवी आईपीएल 2024 में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने हैं. समीर की आईपीएल में बेस प्राइस 20 लाख है. ऐसे में समीर को 8 करोड़ रूपए मिलता उनकी खेल की वैल्यू को दिखाता है. बता दें समीर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई ने पहली बोली लगाई थी.

जिसके बाद इस बोली में गुजरात टीम ने एंट्री मारी. जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. गुजरात ने अपनी आखिरी बोली 7.40 करोड़ लगाई. जिसके बाद इस बोली में दिल्ली कैपिटल्स ने एंट्री ली लेकिन 2 बोली के बाद ही टीम ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. इसके बाद यह लड़ाई चेन्नई और गुजरात के बीच जारी रही और आखिरकार 8.40 करोड़ की बोली लगाकर चेन्नई ने समीर को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.

सुरेश रैना से खास कनेक्शन

समीर रिजवी का चेन्नई के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से खास कनेक्शन है। 37 वर्षीय  खिलाड़ी ने साल 2011 में समीर को एक चश्मा गिफ्ट किया था। वह रिजवी की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए थे। 20 वर्षीय बल्लेबाज को राइट हैंड रैना भी कहा जाता है। दरअसल, वह रैना की तरह स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन करते हैं और छक्के लगाते हैं। मेरठ के इस बल्लेबाज ने 13 टी20 मुकाबलों में 137.33 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। इस प्रारुप में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

IPL auction 2024: Uncapped Sameer Rizvi earns life-changing deal, Shubham Dubey goes to Royals for 5.8 cr
समीर रिज़वी – फोटो : सोशल मीडिया

बता दें समीर अंडर-19 में इंडिया-बी के लिए भी खेल चुके हैं. अब तक रिजवी ने दो फर्स्ट क्लास मैच खेले और 17 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में समीर ने 27 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश की टीम से डेब्यू किया था. साथ ही पहली बार रणजी ट्रॉफी भी खेले थे. इसके बाद समीर ने 11 दिसंबर 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम से लिस्ट-ए डेब्यू  ही किया था.

बता दें 11 लिस्ट-ए मैचों में समीर ने 29.28 की औसत से 205 रन बनाए हैं. सभी तरह की लीग की अगर बात करें तो सभी को मिलाकर 11 टी20 मैचों में उन्होंने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं.

तिहरा शतक लगा चुके है रिज़वी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ के लाल क्रिकेटर समीर रिजवी ने कानपुर में चल रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 266 गेंद पर 33 चौक 12 छक्के की मदद से 312 रन बनाकर ट्रिपल सेंचुरी बना इतिहास रच दिया है. मेरठ की लाल की इस कामयाबी से मेरठ वासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. समीर रिजवी के घर पर भी खुशी का माहौल है. क्योंकि जिस तरीके से लगातार समीर क्रिकेट के क्षेत्र में नए-नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. उसे मेरठ का नाम गर्व के साथ रोशन हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर को मानते हैं आदर्श 

समीर की मां का कहना है कि वह बचपन ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और सचिन तेंदुलकर ही उनके आदर्श हैं. समीर की मां को यह उम्मीद है कि उनके बेटे आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. साथ ही समीर के पिता ने उनके बचपन की बातें याद करते हुए कहा कि समीर स्कूल की जगह क्रिकेट ग्राउंड पर चले जाते थे. यह सब जब उन्हें पता चलता था तो वह समीर की खूब पिटाई करते थे.

समीर के पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ाई करे लेकिन समीर का इंट्रस्ट तो क्रिकेट की तरफ थे. भले ही समीर के पिता ने उनके इस जूनून को नहीं समझा लेकिन समीर के मामा ने उनका सपोर्ट किया और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद की.

समीर पर लग चुके है ऐज फ्रॉड के आरोप?

कहा जा रहा है कि युवा बल्लेबाज समीर रिजवी अभी 20 साल के ही हैं, लेकिन उन्हें देखकर फैंस को ऐसा लगता नहीं है. समीर रिजवी के उम्र को लेकर हेराफेरी के दावे सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट पर एक पोस्ट में यह आरोप लगाया गया है कि रिजवी की 20 साल की आधिकारिक उम्र उनकी वास्तविक उम्र के साथ मेल नहीं खा सकती है.

पोस्ट के मुताबिक, रिजवी के एक दोस्त ने दावा किया कि जब वे दोनों 19 साल के थे, तब वे एक साथ खेला करते थे. हालांकि पोस्ट में इस बात को बताया गया है कि रिजवी का दोस्त अब 24 साल की उम्र तक पहुच गया है, लेकिन रिजवी की आधिकारिक उम्र 20 साल की बताई गई है. इन आरोपों से उनकी उपलब्धियों पर ब्रेक लग सकता है.

ये भी पढ़े   –

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top