Sai Sudarshan : कौन है साई सुदर्शन जिसने आईपीएल में तूफानी शतक जड़ा, 22 साल की उम्र में डेब्यू करके खेली शानदार पारी ; विदेशी लीग से भी हो चूका है करार।

Sai Sudarshan : साई सुदर्शन सबसे पहली बार 2022 आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे। उस सीजन उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए सिर्फ पांच मैच खेले थे, लेकिन 36.25 की औसत और 127.19 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई उनकी पारी कोई नहीं भूल सकता।सुदर्शन का चयन घरेलू क्रिकेट में उनकी ठोस बल्लेबाजी को देखकर हुआ है। इस बल्लेबाज ने अपनी सूझबूझ से सभी को प्रभावित किया है। 22 साल की उम्र में वह कई बार परिपक्वता दिखा चुके हैं। सुदर्शन ने अपने चयन को सही साबित किया और डेब्यू मैच में नाबाद 55 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने मजबूत डिफेंस के साथ-साथ आक्रमकता भी दिखाई। सुदर्शन ने नौ चौके लगाए।

IPL 2023 - Hardik Pandya tips Sai Sudharsan for great things in Indian  cricket | ESPNcricinfo
साई सुदर्शन – फोटो : सोशल मीडिया

कौन हैं साई सुदर्शन ?

साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु टीम की तरफ से खेलते हैं. उनके पिता साउथ एशियन गेम्स में बतौर एथलीट भाग ले चुके हैं, वहीं उनकी मां तमिलनाडु की ओर से वॉलीबाल खेल चुकी है. साई सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है. फर्स्ट क्लास के 12 मैच में उन्होंने 42.15 की औसत से 843 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. वहीं लिस्ट ए के 25 मैच में उनके नाम 60.42 की औसत से 1269 रन हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने छह शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं. 31 टी-20 मैच में उनके नाम छह अर्धशतक के साथ 976 रन है.

साई सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन

शुभमन गिल को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ साई सुदर्शन या रजत पाटीदार ओपनिंग करते दिखेंगे। रजत को एक बार फिर बेंच पर ही रखा गया। वहीं, सुदर्शन प्लेइंग-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे।साई सुदर्शन को मौका ऐसे ही नहीं मिला है। यह उनकी पिछले काफी समय की मेहनत और कठिन परिश्रम का नतीजा है। 22 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने अपनी तकनीक और टेम्परामेंट का लोहा मनवाया है। आईपीएल हो या तमिलनाडु प्रीमियर लीग या फिर घरेलू टूर्नामेंट सुदर्शन ने हर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन

सुदर्शन सबसे पहली बार 2022 आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे। उस सीजन उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए सिर्फ पांच मैच खेले थे, लेकिन 36.25 की औसत और 127.19 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक शामिल था। ऐसे में गुजरात ने उन्हें रिटेन किया था और 2023 में भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा। 2023  आईपीएल में उन्होंने आठ मैचों में 51.71 की बेहतरीन औसत और 141.40 के शानदार स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। इनमें तीन अर्धशतक शामिल रहा। आईपीएल 2023 के फाइनल में कठिन परिस्थितियों में सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाया था। हालांकि, उनकी टीम फाइनल नहीं जीत सकी थी, लेकिन सुदर्शन ने सभी का दिल जरूर जीता था।

सुदर्शन की बैटिंग स्टाइल शानदार

सुदर्शन की खास बात यह है कि वह आज कल के स्टाइल वाले बल्लेबाज नहीं हैं, जिनके पास अनऑर्थोडॉक्स शॉट हों। वह पुराने समय के बल्लेबाजों की तरह हैं, जो क्लासिक शॉट्स से रन बटोरने में विश्वास रखते हैं। शुरू में सुदर्शन अपनी पारी को जमाने में समय लेते हैं और एक बार पिच को पढ़ने के बाद खुलकर अपने शॉट्स लगाते हैं। इसका उदाहरण है कि 2022 आईपीएल में सुदर्शन ने 14 चौके और तीन छक्के लगाए थे, जबकि 2023 में उन्होंने 33 चौके और 12 छक्के लगाए। वह दो सीजन मिलाकर आईपीएल में 13 मैचों में 46.09 की औसत और 137.03 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बना चुके हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। सुदर्शन ने ओवरऑल टी20 में 31 मैचों में 37.53 की औसत और 125.61 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं।

सुदर्शन का घरेलू टूर्नामेंट में रिकॉर्ड

वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में तो उनका रिकॉर्ड और भी जबरदस्त है। 22 साल की उम्र में ही सुदर्शन 25 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं और 60.42 की औसत और 96.28 के स्ट्राइक रेट से 1269 रन बना चुके हैं। इनमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 12 फर्स्ट क्लास मैचों में सुदर्शन 42.15 की औसत से 843 रन बना चुके हैं। इनमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में हुए 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में सुदर्शन छह मैचों की पांच पारियों में 36.20 की औसत से 181 रन बनाए। इसमें एक शतक शामिल है।

सुदर्शन का है स्पोर्ट्स बैकग्राउंड

साई सुदर्शन के परिवार में खेलों के प्रति काफी जुनून है। उनके पिता भारद्वाज एथलीट थे। उन्होंने भारत के लिए साउथ एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, उनकी मां उषा भारद्वाज ने तमिलनाडु के लिए वॉलीबॉल खेला है। सुदर्शन बचपन से ही ज्यादा रन बनाने के लिए जाने जाते थे। वे अंडर-10 चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया-ए के लिए 2019-20 में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर चुके हैं। मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, लखनऊ सुपर जाएंट्स के रवि बिश्नोई और भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग उस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ ठोक चुके हैं शतक

साई सुदर्शन इमर्जिंग एशिया कप में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने एशिया कप में 5 पारियों में 220 रन बनाए थे. इसमे एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी सुदर्शन अपना छाप छोड़ चुके हैं. वह टीएनपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. टीएनपीएल 2023 की नीलामी में सुदर्शन सबसे महंगे बिके थे.

साई ने सर्रे टीम के साथ किया है अनुबंध

साईं सुदर्शन ने काउंटी टीम सरे के साथ 3 मैचों का अनुबंध किया है. इसमें वह 3 सितंबर के वारविकशायर उसके बाद 19 से 22 सितंबर तक नॉर्थेम्प्टशायर और आखिरी मुकाबला 26 से 29 सितंबर तक हैम्पशायर की टीम के खिलाफ खेलना है. साईं सुदर्शन ने हाल में ही श्रीलंका में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय ए टीम का नेतृत्व भी किया था.

इस टूर्नामेंट में साईं सुदर्शन ने पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ कुल 220 रन बनाए थे. सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम के लिए खेलते हैं. सरे टीम के निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने साईं सुदर्शन के टीम के साथ जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं मुझसे कुछ लोगों ने उन्हें अपनी टीम के साथ शामिल करने की सलाह दी थी.

डेब्यू पर लगाया पचासा

साई सुदर्शन ने 22 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया और वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी है. अपने पहले मैच में साई सुदर्शन शानदार रंग में नजर आए. उन्होंने 55 रन की पारी के लिए 43 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में नौ चौके लगाए.

वनडे डेब्यू में 50+ रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

86 – रॉबिन उथप्पा बनाम इंग्लैंड, 2006
100* – केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे, 2016
55* – फ़ैज फजल बनाम जिम्बाब्वे, 2016
55* – साई सुदर्शन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023

TNPL 2023 की नीलामी में सुदर्शन सबसे महंगे खिलाड़ी

टीएनपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिसमें उन्हें 21.6 लाख रुपये मिले थे. वह टीएनपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. सुदर्शन ने इस राज्य फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में अपने प्रदर्शन से ख्याति अर्जित की। सुदर्शन का नाम टूर्नामेंट के 2021 संस्करण के साथ आना शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने आठ मैचों में 71.60 की औसत, पांच अर्द्धशतक और 143 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 358 रन बनाए। वह लाइका कोवई किंग्स के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

अगले दो सीज़न में, उन्होंने 10 मैचों में 48.00 के औसत से 336 रन बनाए, जिसमें 2022 में चार अर्द्धशतक शामिल थे और छह मैचों में 74.20 के औसत और 172 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल थे। 2023 सीज़न। वह 2022 में चौथे सबसे ज्यादा रन और 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

IPL 2023 : फाइनल में खेली थी तूफानी पारी

आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 96 रन की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने 47 गेंद में 96 रन (08 चौके, 06 छक्के) बनाए थे. हालांकि इस पारी के बावजूद गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने आईपीएल 2023 में आठ मैचों में 51.71 की औसत से 362 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल था.

अपने डेब्यू मैच के बाद क्या कहा

साई ने कहा, ‘एक संस्कृति जो मुझे पसंद है, वह है डेब्यू कैप मिलना जिसे मैं तमिलनाडु के दिनों से देखना पसंद करता हूं. राष्ट्रगान के दौरान मैं थोड़ा भावुक था. यह एक शानदार एहसास है और मैंने इसका आनंद लिया. 117 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, साईं सुदर्शन ने एक बेहतरीन कवर ड्राइव के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी और अपने पहले वनडे मैच में चौके के साथ अपना खाता खोला.

ये भी पढ़े   –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top