RCB WPL : जो विराट कोहली नहीं कर सके उसे स्मृति मंधाना ने कर दिखाया, RCB को बनाया पहली बार चैंपियन; कोहली ने जीता दिल

RCB WPL : आईपीएल की सबसे बदकिस्मत फ्रैंचाइजी कहलाई जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार रात दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने में स्पिनर्स सौफी मौलिन्यू और श्रेयंका पाटिल ने अहम रोल निभाया। यह फ्रैंचाइजी क्रिकेट में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की पहली ट्रॉफी थी.

इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल का फाइनल पहुंचने के बावजूद जीत नहीं पाई थी। वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल जीतने वाली स्मृति मंधाना एंड कंपनी को छह करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं रनर्स अप यानी दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपये मिले।आरसीबी के लिए यह महिला (WPL) और पुरुष फ्रेंचाइजी क्रिकेट (IPL) में पहला खिताब है.

RCB Wpl
आरसीबी – फोटो : सोशल मीडिया

RCB vs DC WPL : मैच में क्या-क्या हुआ ?

स्मृति मंधाना की अगुआई वाली आरसीबी ने रविवार को यहां फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को तीन गेंद रहते आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे चरण का खिताब अपने नाम किया. दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत करने के बावजूद आरसीबी के स्पिनरों के सामने घुटने टेककर इस साल भी खिताब से चूक गयी. पिछले साल टूर्नामेंट के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी.

वहीं आरसीबी महिला टीम का यह पहला फाइनल था और उसने धीमी शुरूआत के बाद दबाव से निपटते हुए आखिर में जीत हासिल की. आरसीबी की गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गयी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धीमी शुरूआत की और कछुआ चाल से चलते हुए 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब जीत लिया. उसकी बल्लेबाज टीम के पहले फाइनल में मैदान पर काफी दबाव में थीं लेकिन अंत में इससे निपटने में सफल रहीं. ऋचा घोष ने टीम के लिए विजयी चौका जड़ा.

मंधाना-पैरी ने पारी को संभाला

मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन की धीमी पारी खेली और सोफी डिवाइन ने 27 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन का योगदान दिया. एलिसे पैरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाये 64 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की. लेकिन इसके बाद टीम ने 28,781 दर्शकों के सामने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिये.

आस्ट्रेलिया की बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू (20 रन देकर तीन विकेट) ने आठवें ओवर में तीन विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने का सिलसिला शुरू किया. इसके बाद मेजबान टीम इन झटकों से नहीं उबर सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर फाइनल में लड़खड़ा गयी. इसमें श्रेयंका पाटिल का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके.

दिल्ली कैपिटल्स महिला प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह

WPL 2024 : ऑरेंज कैप-पर्पल कैप भी RCB के पास

महज नौ पारियों में सबसे ज्यादा 347 रन बनाकर एलिसा पैरी टूर्नामेंट की सर्वोच्च रन स्कोरर रहीं और ऑरेंज कैप जीता जबकि आरसीबी की युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने आठ पारियों में सबसे ज्यादा 13 बल्लेबाजों को आउट करते हुए पर्पल कैप अपने नाम किया। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप एक ही टीम में होने से ही समझ में आता है कि आरसीबी का टूर्नामेंट में किस कदर दबदबा रहा होगा।

RCB WPL : फर्श से लेकर अर्श तक का सफर

आरसीबी का सीजन पिछले साल काफी खराब रहा था, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार कमबैक किया। अपनी पहली डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीती। वैसे पिछले साल भी प्राइज मनी इतनी ही थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था अब इस आखिरी जीत के साथ फ्रैंचाइजी क्रिकेट में उनका 16 साल लंबा ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हुआ।

विराट कोहली ने जीता दिल

Virat Kohli & Smriti mandhana
कोहली और मंधाना – फोटो : सोशल मीडिया

वुमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के फाइनल मैच में मिली जीत के ठीक बाद विराट कोहली ने महिला टीम को वीडियो कॉल लगाया और उन्हें बधाई दी। विराट कोहली ने टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से भी बात किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां आरसीबी महिला टीम के खिलाड़ी विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो कॉल के दौरान विराट कोहली काफी खुश दिख रहे हैं।

आईपीएल में RCB ने नहीं जीता है कोई खिताब 

आरसीबी की मेंस टीम पिछले 16 सालों से आईपीएल में हिस्सा ले रही है। फाफ डु प्लेसिस टीम के मौजूदा कप्तान हैं और टीम इस साल 22 मार्च से आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। विराट कोहली भी आईपीएल में पहले भारत लौट गए हैं और जल्द टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि आरसीबी ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता था, लेकिन महिला टीम ने सिर्फ दो सीजन के अंदर अपना पहला खिताब जीत लिया। आरसीबी ने कुल तीन बार आईपीएल के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन हर बार उनके हाथों निराशा हाथ लगी। यही कारण हैं कि आरसीबी वुमेंस टीम की यह जीत इतनी खास क्यों मानी जा रही है।

WPL : जीतने वाली टीम को मिले इतने करोड़

इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम पर पैसों की बारिश भी देखने को मिली। महिला प्रीमियर लीग 2024 में विजेता टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को ट्रॉफी जीतने के इनाम के तौर पर 6 करोड रुपये की राशि मिलेगी। वहीं उपविजेता दिल्ली की टीम को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईपीएल के मुकाबले विमेंस प्रीमियर लीग के नाम राशि बेहद कम होती है लेकिन यह पीएसएल से अधिक होती है।

आईपीएल विजेता को मिलता है इतना पैसा

पिछले साल आईपीएल चैंपियन बनने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 20 करोड रुपये प्राइस मनी के रूप में मिले थे। वही उपविजेता गुजरात टाइटंस को 12 करोड़ 50 लाख रुपये दिए गए थे। अगर पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो पाकिस्तान सुपर लीग जीतने वाली टीम को 120 मिलयन पाकिस्तानी रुपये यानी भारतीय राशि के अनुसार 3.50 करोड रुपये दिए जाते हैं। यानी यह महिला प्रीमियर लीग में मिलने वाली ईनामी राशि का भी आधा है।

ये भी पढ़े   –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top