RCB vs CSK : आईपीएल 2024 में पहले ही मैच में भिड़ने को तैयार है कोहली और धोनी। पहले मैच में इस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है दोनों टीमें।

RCB vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का मंच पूरी तरह से तैयार हो चूका है। टीमों की भी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इस बीच पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 22 मार्च को एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके(CSK) और फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी(RCB) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। अब सवाल ये है कि पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है, चलिए समझने की कोशिश करते हैं।

IPL 2021, RCB vs CSK as it happened: Chennai Super Kings bag 6-wicket win with
धोनी और कोहली – फोटो : सोशल मीडिया

आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 अच्छा गया था 

बात अगर आरसीबी की करें तो पिछले साल टीम छठे स्थान पर रही थी, यानी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। वहीं साल 2022 में टीम का प्रदर्शन लाजवाब था और टीम तीसरे नंबर पर फिनिश करने में कामयाब रही थी। ये बात और है कि टीम का खिताब का सपना अभी अधूरा है। इस बार टीम में कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, यश दयाल, मयंक डागर और  स्वप्निल सिंह जैसे नए खिलाड़ी दिखाई देंगे। पिछले साल जो खिलाड़ी खेल रहे थे, उसमें से हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, डेविड विली, फिन एलन और माइकल ब्रेसवेल टीम में नहीं हैं।

सीएसके 5 बार जीत चुकी है आईपीएल का खिताब 

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। साल 2023 में भी इस टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था, इसलिए मौजूदा चैंपियन भी यही टीम है। हालांकि इससे पहले साल 2022 में टीम नौवें नंबर पर रही थी। लेकिन पिछले साल टीम ने शानदार और जबरदस्त वापसी की। टीम में इस बार डेरिल मिचेल, ​रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी और मु​स्तफिजुर रहमान जैसे नए खिलाड़ी आए हैं। जिन पर टीम ने अच्छा खासा पैसा खर्च किया है। वहीं पिछले साल जो खिलाड़ी खेल रहे थे, उसमें से बेन स्टोक्स और अंबाती रायडू नहीं खेलेंगे।

आरसीबी(RCB) की प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल 

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली सलामी जोड़ी के रूप में मैदान में नजर आ सकती है। तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार, चौथे पर ग्लेन मैक्सवेल और इसके बाद कैमरन ग्रीन को मौका मिलस सकता है। महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक का भी खेलना करीब करीब तय है। अल्जारी जोसफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं।

सीएसके(CSK) की प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल 

सीएसके की प्लेइंग इलेवन में डेवॉन कॉन्वे की गौरमौजूदगी में रुतुराज गायकवाड के साथ रचिन रवींद्र को ओ​पनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे को मौका संभव है। ऑलराउंडर के तौर पर डेरिल मिचेल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा का स्थान करीब करीब पक्का सा लग रहा है। एमएस धोनी छह या फिर 7 पर आ सकते हैं। शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और महेश तीक्षणा की भी जगह प्लेइंग इलेवन में करीब करीब तय सी है। इम्पैक्ट प्लेयर की बात की जाए तो ये तय होगा इससे कि टीम की पहले बल्लेबाजी आती है या फिर गेंदबाजी। ऐसे में समीर रिजवी और मुस्तफिजुर रहमान पर टीम दांव खेल सकती है।

कैसी खेलती है चेन्नई की पिच ?

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल (IPL) 2024 का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके के घरेलू मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर फंसकर आती है और बाउंड्री खोजने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है।हालांकि, शुरुआती मैचों में बल्लेबाजों का काम थोड़ा जरूर आसान रह सकता है।

रचिन रविंद्र करेंगे डेब्यू

चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान एमएस धोनी को सीजन के आगाज से पहले ही कुछ बड़े झटके लगे हैं। डेवोन कॉनवे इंजरी के चलते उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज कौन करेगा, यह बड़ा सवाल रहेगा। माना जा रहा है न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र रुतुराज का साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर तीन की पोजीशन पर धोनी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा दिखा सकते हैं, तो चार नंबर पर शिवम दुबे एकबार फिर धमाल मचाना चाहेंगे।

आरसीबी की किस्मत पलटेगा स्टार ऑलराउंडर

List of Best All rounder in IPL 2023 for RCB
हसरंगा, मैक्सवेल और सहबाज़ – फोटो : सोशल मीडिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार कागज पर बेहद मजबूत दिख रही है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी के साथ-साथ रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के रूप में टीम के पास दमदार बैटिंग अटैक है। इसके साथ ही कैमरून ग्रीन के आने से टीम की ताकत दोगुनी हो गई है। ग्रीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख पलट सकते हैं।

सीएसके ​के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर : अनुज रावत, आकाश दीप

आरसीबी के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षाना।
इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान

सीएसके की आईपीएल 2024 के लिए पूरी टीम: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, अवनीश राव अरवेल्ली, मुस्तफिजुर रहमान।

आरसीबी की आईपीएल 2024 के लिए पूरी टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, टॉम करन, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, हिमांशु शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक।

ये भी पढ़े   –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top