Ranji Trophy : मुंबई ने रिकॉर्ड 42वी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में विदर्भ को 169 रनों से हराया; गावस्कर ने क्या कहा ?

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने विदर्भ को 169 रनों से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को रिकॉर्ड 42वीं बार अपने नाम किया है। मुंबई ने विदर्भ को खिताबी मुकाबले में जीत के लिए 538 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए विदर्भ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन तो किया लेकिन वह 368 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके। मुंबई के लिए इस मुकाबले में तनुष कोटियन ने गेंद से अहम भूमिका अदा की।

Mumbai vs Vidarbha Ranji Trophy final | Mumbai clinches title for 42nd  time, beats Vidarbha by 169 runs - Glantor X News
मुंबई की टीम – फोटो : सोशल मीडिया

कप्तान का शतक भी नहीं दिला पाया विदर्भ को जीत

फाइनल मुकाबले के चौथे दिन टारगेट का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम को कप्तान अक्षर वाडकर से एक मैच विनिंग पारी की उम्मीद थी। पांचवें दिन के खेल के पहले सत्र में विदर्भ की टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया.

लेकिन इसके बाद मुंबई की टीम ने दूसरे सत्र में वापसी करने के साथ पहले अक्षय वाडकर को 102 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा हर्ष दुबे को भी 65 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के साथ जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे। यहां से विदर्भ की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा और पूरी टीम 368 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मुंबई के लिए इस पारी में तनुष कोटियन ने 4 जबकि तुषार देशपांडे और मुशीर खान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं शम्स मुलानी और धवल कुलकर्णी भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

Ranji Trophy : मुंबई ने पूरे सीजन खेला शानदार खेल

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इस रणजी सीजन मैदान पर खेलने उतरी मुंबई की टीम का ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की थी, जबकि एक ड्रा रहा और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होने पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही थी.

जहां पर उन्होंने तमिलनाडु को पारी और 70 रनों से मात देने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया। मुंबई के लिए रणजी के इस सत्र में सबसे ज्यादा रन भूपेन लालवानी के बल्ले से देखने को मिले जिन्होंने 10 मैचों में 39.2 के औसत से 588 रन बनाए। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहित अवस्थी ने हासिल किए जो 8 मैचों में 35 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

मुशीर ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

मुशीर ने कहा- रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाना मेरे लिए एक सपना था। अय्यर भाई जोर दे रहे थे कि हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी है और मैच को विरोधी टीम की पहुंच से दूर ले जाना है। मैंने सरफराज भाई से बात की थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि फाइनल में यह मेरे लिए अच्छा मौका है, जिसे हर कोई देख रहा है। अगर मैं यहां रन बनाऊंगा तो यह मेरे लिए भविष्य में बेहतर होगा।

शीर खान ने रणजी के फाइनल में शतक लगाकर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। युवा बल्लेबाज ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। मुशीर ने 19 साल 14 दिन की उम्र में शतक लगाया। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने 22वें जन्मदिन से पहले पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। दिलचस्प बात यह है कि सचिन के सामने मुशीर खान ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा।

विजेता टीम को कितने पैसे मिले

एमसीए के सचिव अजिंक्या नाइक ने कहा- एमसीए अध्यक्ष अमोल काले और शीर्ष परिषद ने रणजी ट्रॉफी की इनामी राशि दोगुनी करने का फैसला किया है। मुंबई रणजी ट्रॉफी विजेता टीम को एमसीए पांच करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि देगा। एमसीए के लिए यह साल शानदार रहा क्योंकि संघ ने सात खिताब जीते हैं और हमने बीसीसीआई टूर्नामेंटों में सभी आयु वर्ग में नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई है।

Ranji Trophy 2024 :  टॉप पांच बल्लेबाज

रिकी भुई
इस सीजन रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है आंध्र प्रदेश के तरफ से खेलने वाले रिकी भुई है जिन्होंने 13 पारियों में 902 रन बनाये है करीब 75 के औसत के साथ , जिसमे उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है।

सचिन बेबी
इस सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है केरल से खेलने वाले सचिन बेबी जिन्होंने 12 पारियों में करीब 83 के रिकॉर्ड औसत के साथ 830 रन बनाये है, जिसमे उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।

चेतश्वर पुजारा
इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है सौराष्ट्र से खेलने वाले चेतश्वर पुजारा जिन्होंने करीब 70 के औसत से 13 पारियों में 829 रन बनाये है जिसमे उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए है।

एन जगदीशन
सीजन में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले एन जगदीशन जिन्होंने 13 पारियों में 74 की औसत से 816 रन बनाये है जिसमे 2 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है।

शाश्वत रावत
पांचवे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है बड़ौदा से खेलने वाले शाश्वत रावत जिन्होंने 13 पारियों में 60 के औसत से 784 रन बनाये है जिसमे 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है।

Ranji Trophy 2024 :  टॉप पांच गेंदबाज

तनय त्यागराजन
इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है हरयाणा की तरफ से खेलने वाले तनय त्यागराजन जिन्होंने 7 मैच में 3.85 के इकॉनमी से 56 विकेट झटके है।
आर साई किशोर
इस सीजन में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है तमिलनाडु से खेलने वाले गेंदबाज़ आर साई किशोर जिन्होंने 9 मैचों में 2.55 के इकॉनमी से 53 विकेट लिए है।
मोहित जागड़ा
तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है से तरफ से खेलने वाले मोहित जागड़ा जिन्होंने 6 मैचों में 2.96 के इकॉनमी से 43 विकेट लिए है।
गौरव यादव
इस सीजन में चौथे सबसे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है से खेलने वाले गौरव यादव जिन्होंने 7मैचों में 2.74 के इकॉनमी से 41 विकेट लिए है।
अजित राम एस
इस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है से खेलने वाले अजित राम एस जिन्होंने 8 मैचों में 2.53 के इकॉनमी से 41 विकेट झटके है।

रणजी ट्रॉफी पर गावस्कर ने क्या कहा ?

सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “अगर रणजी ट्रॉफी की फीस दोगुनी या तिगुनी की जा सकती है, तो निश्चित रूप से बहुत अधिक खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलेंगे. इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी से बहुत कम खिलाड़ी खुद को बाहर रखेंगे.क्योंकि अगर फीस अच्छी होगी तो जाहिर तौर पर अधिक से अधिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आएंगे. टेस्ट क्रिकेट चलता रहेगा लेकिन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब बहुत कम ही देखने को मिलेगी.

गावस्कर ने इसके बाद इंसेटिंव स्कीम का उदाहरण देते हुए कहा,” जैसा कि राहुल द्रविड़ ने धर्मशाला टेस्ट के बाद कहा था कि इंसेंटिव स्कीम टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए रिवॉर्ड है. बीसीसीआई से मैं यह अनुरोध करूंगा कि रणजी खेलने वाले प्लेयर्स के लिए भी कुछ ऐसी ही स्कीम लाई जाए”. इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि रणजी सीज़न जनवरी के बजाय अक्टूबर में शुरू होना चाहिए. गावस्कर ने कहा मेरी व्यक्तिगत राय है कि रणजी अक्टूबर से मध्य दिसंबर तक रणजी ट्रॉफी आयोजित की जाए.

ये भी पढ़े   –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top