Palash Muchhal : इंडियन क्रिकेट में कई खिलाड़ियों के बॉलीवुड के कनेक्शन देखने को मिले हैं. अब एक कनेक्शन और सामने आया है जिसमें भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना चर्चा का विषय बन चुकी हैं. टीम चैंपियन बनने के बाद स्टेडियम में जश्न मना रही थी, तभी स्मृति मंधाना ने एक शख्स को सरेआम गले लगाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है।
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि स्मृति मंधाना के ब्वॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल हैं। उन्होंने रविवार को मैच का पूरा लुत्फ उठाया. पलाश ने अपने इंस्टाग्राम पर मंधाना के साथ ट्रॉफी लेकर फोटो पोस्ट की है. दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कपल की गले लगाते हुए तस्वीर देख, हर कोई अब पलाश मुच्छल के बारे में जानना चाहता है।
कौन है पलाश मुच्छल ?
पलाश मुच्छल एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। पलाश मुच्छल सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। पलाश सिंगिंग के अलावा डायरेक्शन में भी एक्टिव रहते हैं। पलाश मुच्छल का जन्म 22 मई 1995 को हुआ था। पलाश मुच्छल मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। पलाश मुच्छल मारवाड़ी परिवार से आते हैं।
पलाश मुच्छल के पिता राजकुमार मुच्छल एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और उनकी मां अमिता मुच्छल एक हाउस वाइफ हैं। पलाश मुच्छल और उनकी बड़ी बहन पलक मुच्छल गरीब बच्चों के लिए धन जुटाने के लिए भारत और विदेशों में स्टेज शो करते हैं। ये वैसे बच्चों का इलाज करवाते हैं, जिनको हार्ट की बीमारी होती है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इन्होंने हार्ट पेशेंट के हजारों बच्चों की जान बचाने में मदद की है।
पलाश ने फिल्मी दुनिया में किया है काम
पलाश मुच्छल 2014 से मनोरंजन जगत में एक्टिव हैं। उनकी पहली फिल्म ढिश्कियाऊं 28 मार्च 2014 को रिलीज हुई थी। पलाश मुच्छल ने भूतनाथ रिटर्न्स से “पार्टी तो बनती है”, ढिश्कियाऊं से “तू ही है आशिकी” में म्यूजिक दिया है।पलाश मुच्छल ने ‘खेलें हम जी जान से’ में अभियन भी किया है। पलाश मुच्छल ने 2017 में पार्थ समथान और अनमोल मलिक के साथ एक म्यूजिक वीडियो “तू जो कहे” बनाया था।
इसके अलावा भी पलाश मुच्छल ने कई गानों में संगीत दिया है। पलाश मुच्छल 18 साल की उम्र में बॉलीवुड (भारत) में सबसे कम उम्र के संगीतकार/निर्देशक हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के संगीतकार के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
कंसर्ट में पलाश ने किया था प्यार का इजहार
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना हैं ओपेन रिलेशनशिप में असल में पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना ओपेन रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के रिलेशनशिप की खबरें उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब पलाश मुच्छल ने 2023 में एक लाइव कंन्सर्ट में स्मृति मंधाना को गाना डेडिकेट करते हुए , ‘आई लव यू टू स्मृति’ कहा था। पलाश ने साल 2013 में एक लाइव कंसर्ट में एक गाना स्मृति मंधाना को डेडिकेट किया था और अपने प्यार का इजहार भी किया था।
बॉयफ्रेंड से कितना अधिक कमाती है मंधाना
मंधाना डब्ल्यूपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ नजर आईं। ट्रॉफी लेकर उन्होंने पलाश मुच्छल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। बता दें कि डब्ल्यूपीएल की इतिहास में स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। आरसीबी ने ऑक्शन में स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्मृति मंधाना की कुल नेटवर्क 33 करोड़ 29 लाख रुपये हैं। वहीं उनके सिंगर बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल की नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्क 20 से 41 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है।
लंदन में एक साथ छुट्टियों का लुत्फ उठाया
कुछ समय पहले पलाश और मंधाना इंग्लैंड में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे थे. स्मृति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अपनी एक फोटो शेयर की थी जो ओवल क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे एशेज मैच की थी. हालांकि, दोनों ने एक साथ एक भी पिक अपलोड नहीं की थी, इसका अंदाजा दोनों की पोस्ट से लगाया जा सकता था. दोनों ने ही लगभग एक ही समय पर इंस्टाग्राम पर ओवल की तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद इस रिलेशन के चर्चे और भी तेज हो चुके थे.
ये भी पढ़े –
- आखिर कौन है श्रेयंका पाटिल जिन्होंने RCB को चैंपियन बनाने में निभाई अहम भूमिका ? विराट कोहली से है गहरा नाता
- जो विराट कोहली नहीं कर सके उसे स्मृति मंधाना ने कर दिखाया, RCB को बनाया पहली बार चैंपियन; कोहली ने जीता दिल
- क्यों है इस बार RCB के IPL 2024 जीतने की है पूरी गारंटी ? इन कारणों से RCB इतिहास रच सकती है; पठान और हेडन ने क्या कहा ?