मिताली राज का जीवन परिचय (Mithali Raj Biography)
पूरा नाम (Full Name) | मिताली दोराई राज |
निक नाम (Nick Name) | लेडी सचिन |
जन्म तारीख (Birth Date) | 3 दिसंबर, 1982 |
उम्र (Age) | 42 |
जन्म स्थान (Birth Place) | जोधपुर, राजस्थान |
शिक्षा (Education) | 12वीं कक्षा |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
कार्य (Profession) | क्रिकेट |
माता (Mother) | लीला राज |
पिता (Father) | दोराई राज (एयरमैन, वारंट अधिकारी) |
भाई (Brother) | मिथुन राज |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाति (Caste) | तमिल |
जर्सी नंबर (Jersey No.) | 3 |
वजन (Weight) | ज्योति प्रसाद, संपत कुमार, विनोद शर्मा |
चेहरा का रंग (Face colour) | डांस करना, पढ़ना |
मिताली राज का लुक्स (Mithali Raj Looks)
रंग | सांवला |
आखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
लंबाई | 163 सेमी, 5 ‘4 “ |
वजन | 68 किलोग्राम |
मिताली राज का प्रारंभिक जीवन (Mithali Raj Early Life)
मिताली राज ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुना गया. सन 1999 में मिल्टन केन्स में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में उनकी शुरुआत हुई. वे हैदराबाद तेलंगाना में रहती थी. उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ अपने सेंट जोह्न्स स्कूल हैदराबाद में ही क्रिकेट की कोचिंग शुरू कर दी थी.
वहाँ वे अपनी बड़े भाई के साथ खेलती थी. उन्होंने सिकन्दराबाद के कीज़ गर्ल्स हाईस्कूल में नेट में क्रिकेट का अभ्यास किया, वहाँ वे अक्सर पुरुषों के साथ खेलती थी. इनके अलावा उन्होंने 8 साल तक शास्त्रीय नृत्य का भी अभ्यास किया, किन्तु अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के चलते उन्होंने नृत्य करना छोड़ दिया. क्रिकेट के मुख्य नियम यहाँ पढ़ें.
मिताली राज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Career)
मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दोनों खेले हैं. सन 1997 में महिला क्रिकेट विश्वकप में उन्हें केवल 14 वर्ष की उम्र में शामिल किया गया था, लेकिन ये अंतिम स्क्वाड में शामिल नहीं हो सकीं. इसके बाद सन 1999 में मिल्टन केन्स में आयललैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैच में इन्होने नाबाद 114 रन बनाए.
उन्होंने सन 2001 – 02 के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. 17 अगस्त 2002 में 19 वर्ष की उम्र में इन्होने अपने तीसरे टेस्ट में कैरण रोल्टन के विश्व के सबसे अधिक टेस्ट स्कोर 209* का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में टांटन के काउंटी मैदान में 214 का नया उच्च स्कोर खड़ा कर दिया.
मिताली सन 2002 में क्रिकइन्फो महिला विश्व कप में टाईफाइड हो गया जिससे भारत की प्रगति में गंभीरता आने लगी. हालाँकि सन 2005 में मिथाली ने टीम को दक्षिण अफ्रीका में अपने पहले विश्व कप में फाइनल तक पहुँचाया, जहाँ वे ऑस्ट्रेलिया टीम से मिली जोकि बहुत मजबूत टीम शाबित हुई.
अगस्त 2006 में, उन्होंने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट और सिरीज की जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया, और एशिया कप जीतने वाले वर्ष में एक भी गेम छोड़े बिना 12 महीने महीने में दूसरी बार जीत हासिल की.
मिताली राज पार्ट टाइम लेग ब्रेक गेंदबाज भी हैं. वे वर्तमान में 703 रेटिंग्स के साथ बल्लेबाज तालिका में सबसे ऊपर हैं. तेज गेंदबाजी में क्रीज और स्कोर करने की क्षमता उन्हें खतरनाक क्रिकेटर बनाती हैं. बल्ले के साथ अपनी क्षमता के अतिरिक्त वे गेंदबाजी में भी माहिर हैं. सन 2013 के विश्वकप में मिताली राज ने अन्य महिलाओं के बीच ओडीआई चार्ट में नंबर 1 क्रिकेटर के रूप में अभिनय किया. इन्होने टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 4 अर्धशतक, ¾ की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ ओडीआईस में 5 शतक और 40 अर्धशतक और टी-20 में 10 अर्धशतक लगाये.
फरवरी 2017 में वे डब्ल्यूओडीआईस में 5,500 रण बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई.मिताली ने एकदिवसीय एवं टी -20 के अधिकतर मैचों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया. जुलाई 2017 में मिताली डब्ल्यूओडीआईस में 6,000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी.
वनडे डेब्यू : आयरलैंड के खिलाफ, 26 जून, 1999 को
टेस्ट डेब्यू : इंग्लैंड के खिलाफ, लखनऊ में, जनवरी 14-17, 2002
T-20I डेब्यू : इंग्लैंड के खिलाफ, 5 अगस्त, 2006
एकदिवसीय रिकॉर्ड (ODI Records)
मिताली राज ने 209 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 50.64 की औसत से 6,888 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल हैं. वनडे में; मिताली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 125 रन है. मिताली राज ने वनडे में 8 विकेट लिए हैं और 53 कैच भी लिए हैं.
टेस्ट मैच रिकॉर्ड (Test Match Records)
मिताली राज ने 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 663 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक (214), एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैचों में उनका औसत स्कोर 51 रन प्रति मैच है जो कि बहुत अच्छा है. टेस्ट मैचों में मिताली ने 10 ओवर भी फेंके हैं जिनमें वह एक भी विकेट नहीं ले सकीं हैं. हालाँकि उन्होंने टेस्ट मैचों में 11 कैच जरूर पकडे हैं.
टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड (T-20 Records)
मिताली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) में 2000 रन बनाए हैं. उन्होंने प्रति मैच 37 रन के औसत से 84 पारियों में 2364 रन बनाए हैं. T-20 में नाबाद 97 रन मिताली का सर्वाधिक स्कोर था.
हालाँकि वह T-20I में कोई भी शतक बनाने में कामयाब नहीं हो सकीं थीं लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में 17 अर्धशतक जरूर बनाए हैं. मिताली ने T20I से संन्यास ले लिया है ताकि एक दिवसीय क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे सकें.
Batting Stats
FORMAT | Mat | Inns | NO | Runs | HS | Ave | 100s | 50s | Ct | St |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
WTests | 12 | 19 | 3 | 699 | 214 | 43.68 | 1 | 4 | 12 | 0 |
WODIs | 232 | 211 | 57 | 7805 | 125* | 50.68 | 7 | 64 | 64 | 0 |
WT20Is | 89 | 84 | 21 | 2364 | 97* | 37.52 | 0 | 17 | 19 | 0 |
मिताली राज को मिले पुरस्कार (Mithali Raj Award)
2003 : अर्जुन पुरस्कार
2015 : पद्म श्री (भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार)
2015 : विजडन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2017 : यूथ स्पोर्ट्स आइकन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड
2017 : वोग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर
2017 : बीबीसी 100 महिला सूची 2017
मिताली राज के बेमिसाल रिकॉर्ड (Mithali Raj Achievements)
- मिताली, अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं.
- वह एकदिवसीय मैचों में लगातार 7 अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. कुल मिलाकर, मिताली से आगे जावेद मियांदाद एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार 9 अर्धशतक बनाए.
- मिताली के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के रिकॉर्ड भी है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 214 रन है.
- वह एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक (6720) रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (5992 रन) के रिकॉर्ड को तोडा है.
- 1 फरवरी 2019 को; मिताली 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं थीं.
- मिताली राज एकमात्र खिलाड़ी (पुरुष या महिला) हैं जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत की कप्तानी की है. उन्होंने 2017 और 2005 में दो बार ऐसा किया है.
- वह प्रथम भारतीय और ओवरआल 5वीं महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने विश्व कप में 1,000 से अधिक रन बनाए हैं.
मिताली राज के पति (Mithali Raj Husband)
बता दें कि मिताली राज अभी तक सिंगल हैं और वो इससे खुश हैं। ऐसे में ये सवाल कई बार उठे हैं कि इतनी कम उम्र की होने के बावजूद मिताली शादी क्यों नहीं कर रही हैं या उन्होंने अब तक शादी के बारे में सोचा क्यों नहीं। दरअसल, मिताली का शादी ना करने को लेकर अपना एक तर्क है। मिताली ने ‘मिड-डे’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो अभूत छोटी थीं तब उनके दिमाग में यह विचार आया था। मगर जब अब वो शादीशुदा लोगों को देखती हैं तो उनके दिमाग में शादी का विचार नहीं आता। उन्होंने आगे कहा कि वो सिंगल रहकर बहुत खुश हैं।
कितनी है मिताली राज की नेटवर्थ ? (Mithali Raj Net Worth)
मिताली राज की नेट वर्थ लगभग 4.9 मिलियन डॉलर यानि 36.6 करोड़ रुपए हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उन्हें क्रिकेट के जरिए ही मिलता है. वहीं सोशल मीडिया और एंडोर्समेंट से भी मिताली अच्छी कमाई करती हैं. मिताली के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. उनके पास 2.2 करोड़ रुपए की कीमत वाली 320 डी बीएमडब्ल्यू है. इसके अलावा उनके पास 35.49 लाख रुपए की कीमत वाली होन्डा एकॉर्ड खरीदी थी. वहीं 8.49 लाख रुपए की रेनाल्ट डस्टर भी उनकी गाड़ियों के क्लेक्शन में शामिल हैं.
मिताली कई बड़े ब्रैंड्स को भी एंडॉर्स करती हैं जहां से वह अच्छी कमाई भी करती हैं. वह उबर, लेवर और वुड्स, एलेन सॉली, अमेरिकन टूरिस्टर, फास्ट अप इंडिया और रॉयल चैलेंज जैसे ब्रैंड्स से जुड़ी हुई हैं.मिताली राज की सोशल मीडिया पर काफी फैन फोलोउिंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 मीलियन, फेसबुक पर 4.5 मीलियन और ट्विटर 873.7 हजार फॉलोअर हैं. सोशल मीडिया के एंडॉर्समेंट से उन्हें 50 लाख रुपए मिलते हैं.
मिताली राज का संन्यास (Mithali Raj Retirement)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मिताली राज ने साल 1999 से क्रिकेट में अपने कैरियर की स्टार्टिंग की थी और तकरीबन दो दशक तक इन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और अब मिताली राज के द्वारा क्रिकेट के खेल को अलविदा कह दिया गया है।
232 वनडे मिताली राज के द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेले गए, साथ ही इन्होंने 89 T20 मैच भी खेले। इसके अलावा यह तकरीबन 12 टेस्ट मैच में भी इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वंडे की बात की जाए तो इन्होंने टोटल 7805 रन बनाए जबकि टेस्ट में इन्होने कुल 2364 रन बनाए हुए हैं। इन्होंने टोटल 8 इंटरनेशनल शतक लगाए हुए हैं और वनडे में इन्होंने 7 तथा टेस्ट में 1 सेंचुरी मारी हुई है।
ट्विटर पर अपने सन्यास का घोषणा करने के दरमियान मिताली राज ने अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा है कि अब वह दूसरी पारी खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है। उन्होंने कहा कि अपने क्रिकेट के कैरियर के दरमियान मैंने बहुत सारी चीजों को सिखा और यह मेरी जिंदगी का बहुत ही यादगार समय रहा है।
मिताली राज की बायोपिक
मिताली राज के जीवन पर बनी फिल्म आजकल काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहली बार है जब किसी महिला क्रिकेटर के जीवन पर कोई फिल्म तैयार की गई है। इसलिए हर कोई इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं लोगों को इस फिल्म में लीड रोल निभा रही तापसी पन्नू का भी इंतजार है। उनके फैंस देखना चाहते हैं कि, आखिर वो एक क्रिकेटर की भूमिका में किस तरह दिखाई देगी। इसका थोड़ा बहुत अंदाजा उन्हें ट्रेलर देखकर तो लग ही गया होगा।
फिलहाल आपको बता दें कि, ये मूवी 15 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। जिसकी जानकारी खुद तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने ये भी कहा कि, इसे जरूर देखने जाए। जितना मजा ट्रेलर में आया है। उससे ज्यादा मजा पूरी मूवी में देखने को मिलेगा।
FAQs:
Q: मिताली राज कौन है ?
ANS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी
Q: मिताली राज की शादी हो चुकी है क्या?
ANS: नही
Q: मिताली राज की उम्र कितनी है?
ANS: 39 साल
Q: मिताली राज के कितने बच्चे हैं?
ANS: इनकी शादी नहीं हुई है।
Q: मिताली राज की बेटी का नाम क्या है ?
ANS: इनकी कोई बेटी नहीं है।
ये भी पढ़े –
- स्मृति मंधाना का जीवन परिचय, उम्र, बॉयफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां
- आखिर कौन है श्रेयंका पाटिल जिन्होंने RCB को चैंपियन बनाने में निभाई अहम भूमिका ? विराट कोहली से है गहरा नाता
- आखिर कौन है ये समीर रिज़वी ? जिसने अपने डेब्यू मैच में ही तहलका मचाकर धोनी को किया खुश, आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी है