KKR vs RCB : विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई का हुआ अंत, मैच के बीच में दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर दिखाया ब्रोमांस।

KKR vs RCB : आईपीएल में गुरुवार को कोलकता और बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कुछ दिलचस्प नाज़ारे देखने को मिला। कोलकाता के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 52वां शतक लगाया। इस दौरान किंग कोहली ने  59 गेंदों का सामना किया और 83 रन की नाबाद पारी खेली। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच चल रही तकरार गुरुवार शाम को खत्म हो गई।

टाइम आउट के दौरान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने विराट भी को गले लगाया। इस तरह दोनों दिग्गजों के बीच सुलह हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।आईपीएल 2024 के 10वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 19 गेंदों के शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। टीम के खाते में चार अंक हैं जबकि आरसीबी दो अंकों के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई।

VIDEO - Virat Kohli And Gautam Gambhir Hug Each Other During RCB vs KKR
कोहली और गंभीर – फोटो : सोशल मीडिया

KKR vs RCB : विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

कोलकाता के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 52वां अर्धशतक लगाया। इस दौरान किंग कोहली ने  59 गेंदों का सामना किया और 83 रन की नाबाद पारी खेली। टाइम आउट के दौरान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने विराट भी को गले लगाया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गंभीर और कोहली का हुआ पैचअप

दरअसल, स्ट्रेटजिक टाइम आउट के दौरान जब सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे तभी गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उन्हें गले लगाया। इस दौरान दोनों के बीच कुछ चर्चा भी हुई, हालांकि, दोनों हंसते दिखाई दिए। गंभीर और कोहली के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।

शास्त्री-गावस्कर ने की खास मांग

कोहली और गंभीर को गले मिलते देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने मजेदार कमेंट किए। शास्त्री ने कहा, “इसके लिए केकेआर को फेयरप्ले अवॉर्ड मिलना चााहिए।” वहीं, गावस्कर बोले, “सिर्फ फेयरप्ले अवॉर्ड नहीं, ऑस्कर अवॉर्ड भी मिलना चाहिए।”

इसी मैदान पर हुआ था विवाद

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद का इतिहास काफी पुराना है। सबसे पहले आईपीएल 2013 के दौरान दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई थी। तब गंभीर केकेआर और विराट आरसीबी के कप्तान थे। जब विराट कोहली केकेआर के लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर आउट हुए तो गौतम गंभीर ने उनसे कुछ कहा। कोहली भी चुप नहीं रहे और उन्होंने बीच मैदान पर ही गंभीर को उनकी बात का जवाब दिया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कई खिलाड़ियों और अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा।

ये भी पढ़े   –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top