KKR vs RCB : KKR vs RCB Dream 11 Fantasy Team : किसे बनाए कप्तान और किसे बनाए उप-कप्तान? इन ड्रीम-11 को चुनकर रातों-रात बदले अपनी किस्मत

KKR vs RCB : आईपीएल 2024 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. आरसीबी और केकेआर के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो अकेले पूरे मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही है. ऐसे में हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम11 टीम ( RCB vs KKR Dream 11 Prediction Match 36th Match ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.

RCB vs KKR Dream11 Prediction, Playing XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच  रिपोर्ट, IPL 2024 मैच-10 के लिए
आरसीबी और केकेआर – फोटो : सोशल मीडिया

RCB vs KKR Dream 11 Prediction Match 36th Match | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन

विकेट-कीपर: फिलिप सॉल्ट ( Philip Salt ), अनुज रावत ( Anuj Rawat ).
बल्लेबाज: विराट कोहली ( Viart Kohli ), फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis ), रिंकू सिंह ( Rinku Singh ).
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell ), आंद्रे रसेल ( Andres Russel ), कैमरून ग्रीन ( Cameron Green ).
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क ( Mitchell Marsh ), मोहम्मद सिराज ( Mohammed Siraj ), हर्षित राणा ( Harshit Rana).

कप्तान: Choice 1: विराट कोहली ( Viart Kohli ) | उपकप्तान: आंद्रे रसेल ( Andres Russel ).
कप्तान: Choice 2: सुनील नरेन – (Sunil Naraine) | उपकप्तान: फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis ).

RCB vs KKR Pitch Report | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन कोलकाता की पिच परंपरागत रूप से स्पिनरों को ज्यादा मदद करती है.यहां पर स्पिन गेंदबाजों को विकेट से काफी टर्न और पकड़ मिलती है, जिसके चलते बल्लबाजों को यहां पर रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कोलकाता में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. इसलिए यहां पर टॉस की भूमिका बहुत अहम हो जाती है.

Royal Challengers Banglore | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन 
1.फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), 2. विराट कोहली, 3. कैमरून ग्रीन, 4. रजत पाटीदार, 5. ग्लेन मैक्सवेल, 6. अनुज रावत (विकेटकीपर), 7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 8. यश दयाल, 9. अल्ज़ारी जोसेफ, 10. मयंक डागर, 11. मोहम्मद सिराज

Kolkata Knight Riders | कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन 
1.फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. सुनील नरेन, 3. वेंकटेश अय्यर, 4. श्रेयस अय्यर (कप्तान), 5. नितीश राणा, 6. रमनदीप सिंह, 7. रिंकू सिंह, 8. आंद्रे रसेल, 9. मिचेल स्टार्क, 10. हर्षित राणा, 11. वरुण चक्रवर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top