James Anderson : इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जेम्स एंडरसन ने वो कमाल कर दिखाया है, जो आज तक कोई तेज गेंदबाज नहीं कर सका है। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऐतिहासिक कारनामा करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 700 विकेट पूरे कर दिए हैं। इसके साथ ही जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने, तो वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में इस बड़े कीर्तिमान को स्थापित करने वाले तीसरे गेंदबाज बने।
टेस्ट इतिहास के इकलौते तेज़ गेंदबाज
टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज, पहले तेज गेंदबाज दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक 42 साल के जेम्स एंडरसन ने अब तक 187 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 348 पारी में 700 विकेट पूरे कर दिए हैं। इस दौरान इस इंग्लिशमैन ने 32 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है, तो वहीं 32 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है, तो वहीं 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
साथ ही जेम्स एंडरसन ने 32 बार ही पारी में 4 विकेट का भी कमाल किया है। वो अब श्रीलंका के लीडेंज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट और दिवंगत स्पिन गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के 708 विकेट के बाद 700 विकेट के आंकड़े को छूने वाले तीसरे गेंदबाज बने।
कौन है जेम्स एंडरसन ?
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम और लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने टेस्ट प्रारूप में 700 से भी ज्यादा विकेट लिए हैं.
जेम्स एंडरसन की फैमिली (James Anderson Family)
जेम्स एंडरसन का जन्म 30 जुलाई 1982 को इंग्लैंड के लंकाशायर में हुआ था. उनका पूरा नाम जेम्स माइकल एंडरसन है. उनके पिता माइकल एंडरसन, एक स्थानीय क्रिकेट टीम के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में खेलते थे और उनकी मां का नाम कैथरीन एंडरसन है. 2006 में, उन्होंने एक मॉडल डेनिएला लॉयड से शादी की. उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम लोला एंडरसन और रूबी एंडरसन है.
जेम्स एंडरसन का जीवन परिचय (James Anderson Biography)
पूरा नाम | जेम्स माइकल एंडरसन |
उपनाम | जिमी एंडरसन |
डेट ऑफ बर्थ | 30 जुलाई 1982 |
जन्म स्थान | लंकाशायर, इंग्लैंड |
उम्र | 41 साल |
भूमिका | दाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज |
पिता का नाम | माइकल एंडरसन |
माता का नाम | कैथरीन एंडरसन |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी का नाम | डेनिएला लॉयड |
बेटी का नाम | दो बेटियां- लोला और रूबी एंडरसन |
जेम्स एंडरसन का लुक (James Anderson Looks)
रंग | गोरा |
आखों का रंग | गहरा भूरे रंग |
बालों का रंग | काला |
लंबाई | 6 फुट 2 इंच |
वजन | 76 किलोग्राम |
जेम्स एंडरसन का घरेलू क्रिकेट करियर (James Anderson Domestic Career)
एंडरसन ने बहुत ही कम उम्र में बर्नले क्रिकेट क्लब में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 17 साल की उम्र में, वह लंकाशायर लीग के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे. एंडरसन ने 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी में सफोल्क के खिलाफ लंकाशायर के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था. अपने पहले सीजन में उन्होंने केवल 13 मैचों में 50 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. इस दौरान उन्होंने तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था. 2003 में, वह अपनी काउंटी के लिए हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
उन्होंने मई 2002 में इयान वार्ड को आउट करके अपना पहला प्रथम श्रेणी विकेट लिया और अपनी घरेलू टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बन गए.एंडरसन ने 2004 में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ प्रथम श्रेणी में अपना पहला 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. 2005 में उन्होंने 30.21 की औसत से 60 प्रथम श्रेणी विकेट और 22.00 की औसत से 27 लिस्ट ए विकेट के साथ सीजन समाप्त किया.
2009 के इंग्लिश क्रिकेट सीजन की शुरुआत में, एंडरसन ने प्रथम श्रेणी मैच में ससेक्स के खिलाफ 11/109 के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े हासिल किए और लंकाशायर ने 8 विकेट से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बुलाए जाने से पहले यह लंकाशायर के लिए खेला गया उनका एकमात्र प्रथम श्रेणी मैच था. 26 अप्रैल 2009 तक, एंडरसन ने लंकाशायर के साथ 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 24.37 की औसत से 188 विकेट लिए थे और 44 सूची ए मैचों में 21.78 की औसत से 66 विकेट लिए थे.
इनकी की भी बायोग्राफी पढ़े – मिताली राज, एम एस धोनी, गौतम गंभीर, शाहिद अफरीदी
जेम्स एंडरसन का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (James Anderson International Debut)
टेस्ट डेब्यू – 22 मई 2003 को जिम्बाब्वे के खिलाफ, लॉर्ड्स में
वनडे डेब्यू – 15 दिसंबर 2002 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, मेलबर्न में
टी20I डेब्यू – 09 जनवरी 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, सिडनी में
जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (James Anderson International Cricket Career)
20 साल की उम्र में, जेम्स एंडरसन ने 15 दिसंबर 2002 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. हालांकि, उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने छह ओवरों में 46 रन देकर एक विकेट लिए. 22 मई 2003 को, एंडरसन ने लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने पहले मैच में ही एक पारी में पांच विकेट लिए और ऐसा करने वाले वह 42वें इंग्लिश खिलाड़ी बन गए. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते गए और प्रसिद्धि हासिल की. हालांकि, 2007 के अंत तक वह टीम के अंदर और बाहर रहे.
9 जनवरी 2007 को एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और चार ओवर में 64 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे. 2008 में जब न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड का दौरा किया तो उन्हें घरेलू श्रृंखला के लिए टीम में बरकरार रखा गया. जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19.31 के औसत से 19 विकेट लिए और श्रृंखला के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. एंडरसन के लिए 2010 एशेज सीरीज काफी अच्छा रहा, जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिए और सुर्खियों आए. एंडरसन को 2011 विश्व कप के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उनकी टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई.
हालांकि, भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में एंडरसन चमके और पहले टेस्ट में 5/65 का आंकड़ा दर्ज किया. जबकि दूसरे टेस्ट में 5 और तीसरे में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को श्रृंखला में 3-0 की बढ़त दिलाई. एंडरसन ने अंतिम टेस्ट में 3 और विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड ने 4-0 से श्रृंखला जीत ली. इसके बाद एंडरसन को दुनिया का प्रमुख तेज गेंदबाज माना जाने लगा. एंडरसन को 2012 में इंग्लैंड क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. एंडरसन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान जब उन्होंने अपना 235वां विकेट लिया तो वह इंग्लैंड के सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती मैच में 7/70 का आंकड़ा दर्ज किया. 2016 में, एंडरसन सभी सात प्रमुख टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने. 8 सितंबर, 2017 को एंडरसन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज और दुनिया के तीसरे तेज गेंदबाज बने. उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर यह मुकाम हासिल किया. जनवरी 2020 में, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में, एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां पांच विकेट हॉल लिया.
इसी के साथ उन्होंने सर इयान बॉथम (27 पांच विकेट हॉल) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 25 अगस्त 2020 को, पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन, एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए और इस उपलब्धि के साथ, वह प्रतिष्ठित 600 क्लब में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) में शामिल होने वाले चौथे गेंदबाज बन गए.
उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड भी है. 18 दिसंबर 2021 को, एशेज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एंडरसन, टेस्ट क्रिकेट में 100 बार नॉट आउट रहने वाले पहले बल्लेबाज बने.
जेम्स एंडरसन का ओवरऑल क्रिकेट करियर (James Anderson Career Summary)
Bowling Stats
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | विकेट | औसत | इकोनॉमी रेट | सर्वश्रेष्ठ |
टेस्ट (Test) | 185 | 344 | 18370 | 696 | 26.39 | 2.79 | 11/71 |
वनडे (ODI) | 194 | 191 | 7861 | 269 | 29.22 | 4.92 | 5/23 |
टी20I (T20) | 19 | 19 | 552 | 18 | 30.67 | 7.85 | 3/23 |
Batting Stats
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | उच्चतम स्कोर | औसत | स्ट्रइक रेट | शतक | अर्धशतक | चौका | छक्का |
टेस्ट (Test) | 185 | 258 | 1351 | 81 | 9.19 | 39.68 | 0 | 1 | 184 | 3 |
वनडे (ODI) | 194 | 79 | 273 | 28 | 7.58 | 48.75 | 0 | 0 | 23 | 0 |
टी20I (T20) | 19 | 4 | 1 | 1 | 1.0 | 50.0 | 0 | 0 | 0 | 0 |
जेम्स एंडरसन की शिक्षा (Education)
जेम्स एंडरसन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बर्नले में सेंट मैरी और सेंट थियोडोर आरसी हाई स्कूल से प्राप्त की है. उन्हें पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने क्रिकेट खेलने पर ज्यादा ध्यान दिया.
जेम्स एंडरसन की पत्नी (Wife)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2006 में एक मॉडल डेनिएला लॉयड से शादी की थी. एंडरसन की उनकी पत्नी डेनियल से पहली मुलाकात साल 2004 में लंदन के एक नाइट क्लब में हुई थी. एंडरसन और डेनियल को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 की फरवरी में शादी की. एंडरसन और डेनियल की दो बेटिया हैं, जिनका नाम लोला एंडरसन और रूबी एंडरसन है.
बता दें कि, डेनियल की जिस समय जेम्स एंडरसन से पहली मुलाकात हुई थी उस समय वह एक मॉडल थीं. हालांकि, शादी करने के बाद कुछ समय तक तो मॉडलिंग की लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने इस करियर को अलविदा कह दिया. डेनियल को क्रिकेट के साथ गोल्फ खेलना काफी पसंद है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
जेम्स एंडरसन की नेटवर्थ (James Anderson Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 160 करोड़ रुपये है. एंडरसन की आय का मुख्य स्रोत उनकी मैच फीस और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ अनुबंध और उनके ब्रांड विज्ञापन हैं. 41 वर्षीय एंडरसन ने कई रियल एस्टेट और व्यवसायों में निवेश भी किया है. उन्हें इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए लगभग 6.5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष वेतन मिलता है. इसके अलावा वह वेलमैन, थॉमस कुक स्पोर्ट और वैम्पायर क्रिकेट सहित कई ब्रांड विज्ञापनों से अच्छी कमाई करते हैं. एंडरसन के पास चेशायर में एक आलीशान विला है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है.
साल | अवॉर्ड |
2012 | इंग्लैंड क्रिकेटर ऑफ द ईयर |
2015 | इंग्लैंड की महारानी के जन्मदिन पर ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित |
2016 | बकिंघम पैलेस में ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित |
2018 | इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा देश के सबसे महान सर्वकालिक टेस्ट XI में नामित |
2023 | आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्थान |
जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड्स (James Anderson Records)
- 2003 में, जेम्स एंडरसन अपने पदार्पण पर 5 विकेट लेने वाले 42वें इंग्लिश खिलाड़ी बने.
- 2016 में जेम्स एंडरसन अन्य सात प्रमुख टेस्ट खेलने वाले देशों, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने.
- दिसंबर 2019 में, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में, एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले नौवें क्रिकेटर बने.
- जनवरी 2020 में, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में, एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां पांच विकेट हॉल लिया और सर इयान बॉथम के 27 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़, टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
- एंडरसन घरेलू धरती पर 300+ टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र सीम गेंदबाज हैं.
- एंडरसन एक ही स्थान (लॉर्ड्स में) पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर दूसरे खिलाड़ी हैं.
- 8 सितंबर, 2017 को एंडरसन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज और दुनिया के तीसरे तेज गेंदबाज बने. उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर यह मुकाम हासिल किया.
- 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं.
- एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं और सचिन तेंदुलकर के बाद किसी भी क्रिकेटर में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं.
- एंडरसन 269 विकेट के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
- एक बल्लेबाज के रूप में, उनके और जो रूट के पास टेस्ट में दसवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा साझेदारी (198) का विश्व रिकॉर्ड है.
- एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में “नॉट आउट” बल्लेबाजी प्रदर्शन का विश्व रिकॉर्ड है. वह टेस्ट क्रिकेट में 100 बार नॉट आउट रहने वाले पहले बल्लेबाज बने.
- भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों की सूची में जेम्स एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं. जेम्स 41 साल 187 दिन के हैं.
जेम्स एंडरसन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Anderson)
- जेम्स एंडरसन का जन्म 30 जुलाई 1982 को इंग्लैंड के लंकाशायर में हुआ था. उनका पूरा नाम जेम्स माइकल जिमी एंडरसन हैं.
बचपन में एंडरसन को टेनिस खेलना बहुत पंसद था, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़े होते गए उनका क्रिकेट की ओर रुझान बढ़ गया. - जिमी एंडरसन ने 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी में सफोल्क के खिलाफ लंकाशायर के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया था और केवल 5 लिस्ट-ए मैचों के साथ, एंडरसन को काउंटी कैप से सम्मानित होने से पहले ही इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम के लिए चुना गया था.
2003 में एंडरसन डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले 42वें इंग्लिश खिलाड़ी बने. - 2010 में, एंडरसन ब्रिटेन की सबसे ज्यादा बिकने वाली समलैंगिक पत्रिका “एटीट्यूड” के लिए नग्न होकर मॉडलिंग करने वाले पहले क्रिकेटर बने.
- 25 अगस्त 2020 को पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन, वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए और इस उपलब्धि के साथ, वह प्रतिष्ठित 600 क्लब में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), और अनिल कुंबले (619) के बाद शामिल होने वाले चौथे गेंदबाज बन गए.
- एंडरसन इंग्लैंड की धरती पर अपने देश के सबसे सफल गेंदबाज हैं. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
- एंडरसन, सचिन तेंदुलकर को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने सचिन को 14 टेस्ट मैचों में कुल 9 बार आउट किया है.
- वह वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं.
जेम्स एंडरसन का संन्यास
इंग्लैंड के दिग्गज लेजेंड्स ने हाल ही अपने क्रिकेटिंग करियर से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा की की मई वेस्टइंडीज के खिलाफ समर टेस्ट के बाद संन्यास लेने का सोच रहा हूँ। यकीनन दुनिया भर में उनके चाहनेवाले के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा क्यूंकि वह ऐसा तेज गेंदबाज़ था जिसने हमें 22 वर्षों तक मनोरंजन किया है।
हमें आशा है कि आपको जेम्स एंडरसन का जीवन परिचय (James Anderson Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
ये भी पढ़े –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां
- कौन है मेरी कॉम ? जो देश की पहली ओलिंपिक विजेता महिला बॉक्सर है, पिता से सुनने पड़ते थे ताने ;बेहद प्रेणादायक है इनकी कहानी
- कौन है ये हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ? जिनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने है, जिन्हे आईपीएल क्रश भी कहा जाता है