IPL 2024 Final : कोलकत्ता ने जीता आईपीएल 2024 का खिताब, फाइनल में हैदरबाद को आठ विकेट से हराया; तीसरी बार बना चैंपियन। खिलाड़ीयो पर हुई पैसों की बारिश

IPL 2024 Final : आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का लक्ष्य तैयार किया। जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।कोलकाता ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों ने प्रभावी प्रदर्शन किया और किसी भी समय विपक्षी टीम को अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं दिया।

श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर ने आंद्रे रसेल के नेतृत्व में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक की मदद से फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया।बता दें कि केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है. इससे पहले कोलकाता ने 2012 और 2014 में खिताब जीतने में सफल रही थी.

IPL 2024 prize money: SRH got INR 12.5 crore, RR took home INR 7cr; how  much did KKR earn after 3rd title win? | Crickit
कोलकत्ता चैंपियन – फोटो : सोशल मीडिया

मैच में क्या हुआ?

श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर ने आंद्रे रसेल के नेतृत्व में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक की मदद से फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के 26 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 32 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 39 रन की मदद से 10.3 ओवर की दो विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

‘एक व्यक्ति नहीं, टीम के सामूहिक प्रयास से मिली सफलता’

आईपीएल का खिताब जीतने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस ने टीम की तारीफ की और हैदराबाद को भी शानदार सीजन के लिए बधाई दी। श्रेयस ने कहा, हमें खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी। मेरे लिए इस अहसास को बयां करना काफी मुश्किल है। हम भाग्यशाली रहे कि हमें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। ऐसा लगा जैसा सब कुछ हमारे पक्ष में ही जा रहा है। हालांकि, मैं सनराइजर्स को भी बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। यहां कोई एक व्यक्ति हमें लेकर नहीं आया है, बल्कि हमें टीम के सामूहिक प्रयास से सफलता मिली है।

‘स्टार्क से सीख सकते हैं युवा खिलाड़ी’

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क आधा सीजन खत्म होने के बाद भी आलोचना झेल रहे थे क्योंकि वह उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, क्वालफायर-1 और फाइनल में स्टार्क ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे उन्होंने सभी का मुंह बंद कर दिया। स्टार्क ने क्वालिफायर-1 में हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लिए थे, जबकि खिताबी मुकाबले में दो विकेट अपने नाम किए। श्रेयस ने स्टार्क को लेकर कहा, अगर स्टार्क की बात की जाए तो मैदान के बाहर वह कमाल के व्यक्ति हैं। उनकी कार्यशैली देखकर युवा खिलाड़ी उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्ररम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
इम्पैक्ट सब : उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडेय, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर।

आईपीएल 2024 अवॉर्ड विनर (IPL 2024 Award Winners)

  •   विनर –   केकेआर     – 20 करोड
  •   रनरअप – हैदराबाद- 12.5 करोड़
  •   स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच  –  वेंकटेश अय्यर – 1 लाख
  •   अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर –   मिचेल स्टार्क – 1  लाख
  •   सुपर सिक्सेज ऑफ़ द मैच अवॉर्ड  –  वेंकटेश अय्यर – 1 लाख
  •    मैच में सबसे ज्यादा चौके  –  रहमानुल्लाह गुरबाज – 1 लाख
  •    सबसे ज्यादा डॉट बॉल –   हर्षित राणा – 1 लाख
  •     प्लेयर ऑफ़ द मैच  –   मिचेल स्टार्क – 5 लाख
  •     इमर्जिंग प्लेयर  –   नितीश रेड्डी – 10 लाख
  •     स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन  –  फ्रेजर मैकगर्क- 10 लाख
  •     फैंटेसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन  –  सुनील नारायण – 10 लाख
  •     सुपर सिक्सेज ऑफ़ द सीजन  –  अभिषेक शर्मा – 10 लाख
  •     सीजन में सबसे ज्यादा चौके  –  ट्रेविस हेड -10 लाख
  •     बेस्ट कैच  –  रमनदीप सिंह – 10 लाख
  •     फेयरप्ले अवॉर्ड  –  सनराइजर्स हैदराबाद –10 लाख
  •     पर्पल कैप  –  हर्षल पटेल – 10 लाख
  •     ऑरेंज कैप –  विराट कोहली – 10 लाख
  •     मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर –   सुनील नारायण – 10 लाख
  •     बेस्ट पिच एंड ग्राउंड  –  हैदराबाद – 50 लाख

ये भी पढ़े  –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top