पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेली इंग्लैंड
पहले गोल में 17 साल के खिलाड़ी का योगदान
हालांकि, स्पेन ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए रिकॉर्ड चौथा यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। इसी के साथ 2-1 से हारने वाली इंग्लैंड की टीम का दशकों पुराना दर्दनाक इंतजार आगे भी जारी रहेगा। एक समय शून्य के मुकाबले एक गोल से पिछड़ रही इंग्लैंड की टीम में स्थानापन्न खिलाड़ी कोल पामर ने 73वें मिनट में बराबरी का गोल किया। इससे पहले 47वें मिनट में स्पेन के 17 वर्षीय प्रतिभाशाली फुटबॉलर लैमिन यामल से मिले शानदार पास पर निको विलियम्स ने फाइनल मुकाबले का पहला गोल दागा।
ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम पहुंचे; स्पेन के किंग फेलिप भी रहे मौजूद
इंग्लैंड की पुरुष टीम यूरो कप के लगातार दो संस्करणों में फाइनल मुकाबले हार चुकी है। 1966 में विश्व कप का खिताब जीतने के बाद बीते 58 साल में इंग्लैंड अब तक कोई बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट या खिताब नहीं जीत सकी है। यूरो कप 2024 में शानदार फॉर्म में रही इंग्लैंड की टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम भी मुकाबला देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भी मायूसी ही हाथ लगी। फाइनल मुकाबले में स्पेन के किंग फेलिप भी मौजूद रहे। रेफरी ने जब फाइनल मुकाबले की अंतिम सीटी बजाई इसके बाद प्रिंस विलियम्स को हथेलियों से अपना चेहरा छिपाते देखा गया। सांत्वना देने के लिए उनके साथियों ने उन्हें गले लगाया।
रिकॉर्ड जीत के बाद स्पेन के खिलाड़ियों का जश्न
32 साल के स्पैनिश फुटबॉलर दानी कार्वाजल जीत दर्ज करने के बाद भावुक होकर मैदान में गिर पड़े। उनके साथी खिलाड़ियों ने भी जमकर खुशी का इजहार किया। रिकॉर्ड जीत के बाद स्पेन के अन्य फुटबॉलर यामल, मार्क कुकुरेला और दानी ओल्मो दर्शकों के बीच पहुंचे। इन खिलाड़ियों ने स्टेडियम के पूर्वी छोर पर स्पेनिश प्रशंसकों तक के बीच जाकर जीत की खुशी बांटी।
नहीं खत्म हुआ इंग्लैंड का 58 साल का खिताबी सूखा
बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने यमल
- कौन है 21 साल कार्लोस अलकाराज़ ? जिन्होंने टेनिस के बादशाह नोवाक जोकोविच को दी है लगातार दूसरी बार मात
- क्रिकेट के किंग विराट कोहली का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक उपलब्धियाँ
- फुटबाल की दुनिया के no.1 खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां